छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज से 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू

छत्तीसगढ़ के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज से बड़ी राहत शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू कर दी है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में की थी।

नई व्यवस्था के तहत जिन घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट तक है, उन्हें आधा बिल चुकाना होगा। हालांकि, 201 यूनिट या उससे अधिक खपत करने वाले उपभोक्ता इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।

राज्य सरकार के अनुसार, लगभग 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे इस योजना से लाभान्वित होंगे। वहीं 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक साल तक 200 यूनिट तक हाफ बिल की सुविधा जारी रहेगी। यह 6 लाख उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत होगी। सरकार ने यह एक साल की छूट इसलिए दी है ताकि लोग इस अवधि में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट लगा सकें।

गौरतलब है कि 1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने पुराने प्रावधान में बदलाव करते हुए भूपेश सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। इससे लाखों परिवार योजना के दायरे से बाहर हो गए थे। अब फिर से सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिलने जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts