धर्ममनोरंजन

यूट्यूब पर रिकॉर्ड! टी-सीरीज की ‘हनुमान चालीसा’ ने पार किए 5 बिलियन व्यूज

टी-सीरीज की ओर से 14 साल पहले रिलीज की गई ‘श्री हनुमान चालीसा’ ने यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है। इस भक्ति वीडियो ने 5 बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं—यह उपलब्धि अभी तक न तो बॉलीवुड, न पंजाबी संगीत और न ही साउथ इंडस्ट्री के किसी भी वीडियो ने हासिल की है।

2011 में रिलीज, आज बना सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय वीडियो

10 मई 2011 को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई ‘हनुमान चालीसा’ आज भारत का पहला और एकमात्र वीडियो बन गया है जिसने 5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है।

टी-सीरीज की खुशी – आस्था की जीत

‘हनुमान चालीसा’ को 20 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिले हैं। वीडियो में गुलशन कुमार दिखाई देते हैं, आवाज हरिहरन की है और संगीत ललित सेन का है।

टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा—
“आपकी प्रेम, भक्ति और समर्पण के कारण हनुमान चालीसा भारत का पहला वीडियो बन गया है जिसने 5 बिलियन व्यूज पार किए। यह साबित करता है कि आस्था हमेशा अपनी राह बना लेती है।”

भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय वीडियोज

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज में—

पंजाबी गाना ‘लहंगा’ – 1.8 बिलियन व्यूज
‘52 गज का दामन’
‘वास्ते’
‘लुट गए’
‘लौंग लाची’
‘राउडी बेबी’

हालांकि, इनमें से कोई भी अभी 2 बिलियन तक नहीं पहुंच पाया है।

यह उपलब्धि भारतीय भक्ति संगीत की लोकप्रियता और लोगों की गहरी श्रद्धा का बड़ा प्रमाण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts