रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक लिफ्ट सातवीं मंजिल से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में दिखता है कि दो महिलाएं लिफ्ट से ऊपर जा रही थीं। जैसे ही उन्होंने पहला गेट खोला, लिफ्ट अचानक तेज रफ्तार से नीचे गिरने लगी। यह दृश्य पूरी तरह कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर लिफ्ट की नियमित जांच और रखरखाव होता रहता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।
हैरानी की बात यह है कि यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस के पास इसकी कोई आधिकारिक शिकायत नहीं पहुंची है। अधिकारियों का कहना है कि बिना रिपोर्ट मिले वे कार्रवाई शुरू नहीं कर सकते। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि वायरल वीडियो वास्तव में रायपुर का ही है या किसी अन्य जगह का।





