छत्तीसगढ़

पीएम मोदी 28 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे, दो दिन नवा रायपुर में ठहराव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। वे 28 और 29 नवंबर की रात नवा रायपुर स्थित नए स्पीकर हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 30 नवंबर की शाम लगभग 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे।

पीएम मोदी नवा रायपुर के आईआईएम परिसर में होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और देशभर से लगभग 300 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें सभी राज्यों और अर्धसैनिक बलों के डीजीपी व एडीजी भी शामिल हैं।

हाई-प्रोफाइल आयोजन को देखते हुए राज्य शासन और पुलिस प्रशासन पिछले तीन महीनों से बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटा है। नवा रायपुर और उसके आसपास देशभर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के कुछ और कार्यक्रम भी शामिल हो सकते हैं, जिनमें भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का संभावित दौरा भी है, हालांकि इसकी अंतिम पुष्टि पीएमओ से होना बाकी है।

नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में तेजी से जारी अभियानों के बीच यह तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सुरक्षा रणनीतियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts