विदेश

पेशावर में FC मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों हमलावर की मौत

पेशावर | पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर हुए भीषण आत्मघाती हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों और तीन आतंकवादियों की मौत हो गई। घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह हमला शहर के व्यस्त इलाके और सैन्य छावनी के नजदीक स्थित मुख्यालय पर किया गया।

गेट पर आत्मघाती धमाका, फिर घुसपैठ की कोशिश

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक हमलावर ने मुख्य गेट पर विस्फोटक डिवाइस से खुद को उड़ा लिया। धमाके के बाद दो अन्य आतंकवादियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन तत्पर सुरक्षाबलों ने उन्हें मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और अतिरिक्त जवानों को तैनात कर तलाशी अभियान जारी है। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाम बदल चुके बल को निशाना बनाया गया

फ्रंटियर कांस्टेबुलरी का नाम हाल ही में बदलकर ‘सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स’ किया गया था। इसका मुख्यालय शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्से में स्थित है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका और बढ़ जाती है।

रॉयटर्स और पाकिस्तानी मीडिया के दावे

रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि कुल तीन आतंकवादी मुख्य गेट पर ही मारे गए और किसी को परिसर में प्रवेश नहीं मिल सका। एआरवाई न्यूज के अनुसार, शुरुआती जांच यह पुष्टि करती है कि धमाका आत्मघाती था। पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई हैं।

जांच जारी, क्षेत्र में हाई अलर्ट

हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियाँ हमलावरों के नेटवर्क और हमले की साजिश के पीछे मौजूद गुटों की तलाश कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts