बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ईथा की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन एक हादसे के चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लावणी डांस सीक्वेंस शूट करते समय श्रद्धा के पैर में चोट लग गई, जिससे उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया।
कैसे लगी चोट?
श्रद्धा एक तेज़ रफ्तार लावणी परफॉर्मेंस कर रही थीं, जिसमें भारी नौवारी साड़ी, भारी ज्वेलरी और कमरपट्टा पहना हुआ था। इसी दौरान एक स्टेप करते समय उनका पूरा वजन गलती से बाएं पैर पर आ गया और बैलेंस बिगड़ गया। इससे उनकी पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई। खास बात यह भी है कि यंग ‘विथाबाई’ का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है।
शूटिंग रोकनी पड़ी
चोट के बावजूद श्रद्धा ने पहले कुछ क्लोज-अप और इमोशनल सीन शूट करने का सुझाव दिया था और मुंबई के मड आइलैंड में कुछ सीन्स पूरे भी किए। लेकिन कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ने पर निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।
फिलहाल श्रद्धा आराम कर रही हैं और उनके ठीक होते ही शूटिंग फिर से शुरू होगी।





