नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार शाम 5 बजे से शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रशंसक ticketgenie.in और Ticketgenie ऐप के जरिए अपनी सीटें बुक कर सकते हैं।
जनरल स्टैंड टिकट 1500 रुपए से शुरू
जनरल कैटेगरी के टिकटों की कीमत 1500 से 3500 रुपए रखी गई है। एक आईडी से अधिकतम चार टिकट खरीदी जा सकती हैं। छात्रों के लिए विशेष छूट दी गई है—वे 800 रुपए में टिकट ले सकेंगे, लेकिन इसके लिए छात्र पहचान पत्र अनिवार्य होगा। 3 साल से ऊपर के बच्चों का भी टिकट लेना जरूरी है।
छात्रों के लिए ऑफलाइन टिकट 24 नवंबर से
छात्र टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 24 नवंबर से बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में होगी। 1500 रुपए वाले जनरल टिकटों में से 1500 सीटें छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। यह व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
फिजिकल टिकट 24 नवंबर से उपलब्ध
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले दर्शक 24 नवंबर से इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में फिजिकल टिकट प्राप्त कर सकेंगे। स्टेडियम में टिकट वितरण के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं।
मैच से दो–तीन दिन पहले स्टेडियम परिसर में भी काउंटर खोले जाएंगे। फिजिकल टिकट 2 दिसंबर तक ही मिलेंगे—मैच वाले दिन टिकट वितरण नहीं होगा।
टिकट मूल्य (जनरल कैटेगरी)
लोअर लेवल स्टैंड 5, 6, 10A – 3000 रुपए
अपर स्टैंड 2, 4 – 1500 रुपए
अपर स्टैंड 1, 5, 6, 10 – 2500 रुपए
लोअर लेवल स्टैंड 10B – 3500 रुपए
लोअर लेवल स्टैंड 2, 4, 7, 9 – 2500 रुपए
छात्र अपर स्टैंड–3 – 800 रुपए
वीआईपी और कॉर्पोरेट टिकट
सिल्वर – 6000 रुपए
गोल्ड – 8000 रुपए
प्लेटिनम – 10,000 रुपए
कॉर्पोरेट बॉक्स – 20,000 रुपए प्रति सीट (बॉक्स मूल्य 4 लाख रुपए)
रायपुर में होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह पैदा कर रहा है, और बड़ी संख्या में स्टेडियम भरने की उम्मीद है।





