मनोरंजन

फराह खान का खुलासा: “यूट्यूब से उतनी कमाई, जितनी फिल्मों से पूरे साल में नहीं हुई”

मुंबई। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने 2024 में यूट्यूब पर एंट्री लेते ही धूम मचा दी। अपने मजेदार और दिलचस्प व्लॉग्स के जरिए उन्होंने न सिर्फ लाखों दर्शकों को जोड़ा, बल्कि अपने कुक दिलीप को भी इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। हाल ही में सोहा अली खान के साथ एक बातचीत में फराह ने पहली बार यह खुलासा किया कि यूट्यूब से उनकी कमाई फिल्मों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

फिल्मों के इंतजार में शुरू हुआ यूट्यूब सफर

फराह ने बताया कि अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद भी शूटिंग शुरू होने में लगभग एक साल की देरी थी। इसी दौरान उनकी टीम ने उन्हें यूट्यूब शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा का बढ़ता खर्च एक और बड़ा कारण था, जिसकी वजह से उन्होंने यूट्यूब पर कदम रखने का फैसला किया, ताकि वे उनके कॉलेज फंड को मजबूत कर सकें।

कुक दिलीप बने वीडियो के स्टार

फराह ने खाने से जुड़ा कंटेंट बनाने का निर्णय लिया और अपने कुक दिलीप को इसमें शामिल किया। उन्होंने उनके लिए मजेदार पंचलाइन लिखी और शूटिंग शुरू कर दी।
चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ दूसरे व्लॉग तक ही फराह को सिल्वर प्ले बटन मिल गया था।

कमाई पर फराह का बड़ा बयान

जब उनसे पूछा गया कि यूट्यूब से कितना पैसा मिलता है, तो फराह ने साफ कहा— “बहुत ज्यादा… अपने पूरे करियर में शायद एक भी साल ऐसा नहीं था जब मैंने फिल्मों से इतना कमाया हो।” उन्होंने बताया कि यूट्यूब ने उन्हें वह रचनात्मक आजादी दी है, जिसकी उन्हें हमेशा से तलाश थी। कोई ओटीटी, टीवी चैनल या प्रोडक्शन हाउस उन्हें कंटेंट काटने या गेस्ट चुनने के लिए मजबूर नहीं कर सकता—यह स्वतंत्रता उन्हें बेहद पसंद है।

सेलेब्रिटीज की किचन तक दर्शकों की पहुंच

फराह के व्लॉग्स में दर्शक सेलेब्रिटीज के घरों, खासकर उनकी किचन, में झलक पा लेते हैं। वो उनके साथ खाना बनाती हैं, बातचीत करती हैं और घरों का टूर भी कराती हैं। दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है फराह और दिलीप की हल्की-फुल्की नोकझोंक, जिसने दिलीप को सोशल मीडिया स्टार बना दिया है। फराह ने बताया कि यूट्यूब से अच्छी कमाई शुरू होने के बाद उन्होंने दिलीप की सैलरी भी बढ़ा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts