मध्यप्रदेश

कैबिनेट की बड़ी घोषणाएँ: अनाथ बच्चों को 4–4 हजार, 12 जिलों में आयुष अस्पताल, लाडली बहनों के लिए नई पहल

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सरकार ने लाडली बहना योजना को और सशक्त बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाने की घोषणा की है। इसके साथ ही अनाथ बच्चों को प्रति माह 4-4 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। यह सहायता प्रदेश के 33,346 बच्चों को मिलेगी और इसके लिए 1,022 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

मंत्रालय में आयोजित इस बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुई। बैठक के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि लाडली बहनों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। अब तक सरकार इस योजना में 44,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान कर चुकी है।

12 जिलों में खुलेगा 50 बिस्तरों वाला आयुष चिकित्सालय

कैबिनेट ने प्रदेश के 12 जिलों में नए आयुष अस्पताल खोलने और आवश्यक पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। जिन जिलों में 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल स्थापित होंगे, वे हैं—
भोपाल, इंदौर, नरसिंहपुर, मंडलेश्वर (खरगोन), बालाघाट, गुना, भिंड, सीहोर, अमरकंटक (अनूपपुर), पन्ना, श्योपुर और शुजालपुर (शाजापुर)।

साथ ही बड़वानी जिले में 30 बिस्तरों वाले चिकित्सालय के संचालन के लिए 373 नए पद और 806 मानव संसाधन सेवाएँ स्वीकृत की गईं।

लैंड पुलिंग पर विस्तृत चर्चा

बैठक में लैंड पुलिंग को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें किसानों के हित में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी। सरकार ने बताया कि यह प्रणाली किसानों को बेहतर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

अन्य स्वीकृतियाँ

आगर मालवा जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए नए पदों को मंजूरी दी गई है, जिस पर 59 करोड़ रुपये का व्यय आएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts