देश

Jio और BSNL में हुआ बड़ा करार – अब MP और छत्तीसगढ़ के दूर-दराज इलाकों में भी मिलेगा मजबूत नेटवर्क

भारत की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत जियो ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दो नए इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों की मदद से उन इलाकों में भी जियो यूज़र्स को नेटवर्क मिलेगा, जहां जियो का कवरेज कमजोर या सीमित है।

क्या मिलेगा इस साझेदारी में?
इस करार के तहत जियो यूज़र्स अब BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी जिन जगहों पर जियो सिग्नल नहीं है, वहां ग्राहक अपने मौजूदा सिम से ही बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल, डेटा और एसएमएस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

नए ICR प्लान की डिटेल्स:

₹196 वाला प्लान – 2GB डेटा, 1000 मिनट वॉइस कॉल, 1000 SMS, वैधता 28 दिन।
₹396 वाला प्लान – 10GB डेटा, 1000 मिनट वॉइस कॉल, 1000 SMS, वैधता 28 दिन।

दोनों प्लान सिर्फ बीएसएनएल के ICR नेटवर्क पर ही काम करेंगे। इन्हें एयरटेल या Vi जैसे दूसरे नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

कहां उपलब्ध हैं ये प्लान?
फिलहाल यह सेवा केवल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में शुरू की गई है। जियो का कहना है कि यह पहल ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले यूज़र्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए है, जहां अब तक नेटवर्क पहुंचाने में दिक्कतें थीं।

एयरटेल और Vi के लिए झटका:
टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों का कहना है कि जियो और बीएसएनएल की यह साझेदारी एयरटेल और Vi के लिए चुनौती साबित हो सकती है। खासकर उन इलाकों में, जहां अब तक एयरटेल का नेटवर्क मजबूत माना जाता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts