मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को बीती रात तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि थकान और अधिक वर्कआउट करने की वजह से वह बेहोश हो गए थे। हालांकि अब उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है और 24 घंटे के भीतर ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंदा ने अपने फैंस को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोग अपनी दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करें ताकि शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहें।
डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने सबसे पहले धर्मेंद्र के स्वस्थ होकर घर लौटने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें प्रणाम करता हूं, ईश्वर ने हमें एक महान शख्सियत दी है। वो ठीक रहते हैं तो हम सब खुश रहते हैं।”
सोशल मीडिया पर गोविंदा के स्वस्थ होने की खबर के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है और उनके जल्दी ठीक होने की खुशी जाहिर की है।





