रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार आम घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। राज्य सरकार “हाफ बिजली बिल योजना” का दायरा बढ़ाने जा रही है, जिसके तहत अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिल में 50% की छूट मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 400 से 500 रुपए तक की बचत हो सकती है।
वर्तमान में यह योजना केवल 100 यूनिट तक की खपत पर लागू है। लेकिन अब सरकार इसे 200 यूनिट तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है। यह प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। योजना के विस्तार से राज्य के लगभग 15 लाख सिंगल फेज उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलने की संभावना है, जिनकी मासिक खपत सामान्यतः 100 से 200 यूनिट के बीच होती है।
जानकारी के अनुसार, “एकल बत्ती योजना” के तहत पहले की तरह 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 30 से 100 यूनिट तक की खपत पर 50% छूट जारी रहेगी। वहीं, 201 यूनिट से अधिक खपत करने पर उपभोक्ताओं को पूरा बिल भुगतान करना होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भूपेश बघेल सरकार के समय “हाफ बिजली बिल योजना” 400 यूनिट तक लागू थी। उस दौरान 400 यूनिट खर्च करने पर उपभोक्ताओं को केवल 200 यूनिट का भुगतान करना पड़ता था। योजना सीमित होने के बाद अब उपभोक्ताओं को दुगुना बिजली बिल देना पड़ रहा है — पहले 400 यूनिट का बिल करीब ₹1000 आता था, जो अब ₹2100 से अधिक पहुंच गया है।





