छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया स्टेट हैंगर का शुभारंभ, अब वीवीआईपी उड़ानें होंगी और अधिक सुगम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर स्थित स्टेट हैंगर के नियमित संचालन का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री साय इसी हैंगर से अपने गुजरात दौरे पर रवाना हुए।

राज्य में स्टेट हैंगर की शुरुआत से वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान की व्यवस्थाएं पहले से अधिक व्यवस्थित और सुगम हो गई हैं। अब एयरपोर्ट के मुख्य यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

जानकारी के अनुसार, स्टेट हैंगर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) ने वर्ष 2012 में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया था। इसके संचालन के लिए आवश्यक डीजीसीए (DGCA) और बीसीएएस (BCAS) की मंजूरी 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुई, जिसके बाद इसका नियमित परिचालन शुरू किया गया है।

नया हैंगर टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जुड़ा है, जिससे वीवीआईपी विमानों की आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही, राज्य सरकार के स्वामित्व वाले विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इससे पहले किराए के स्टेट हैंगर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, उप सचिव सूरज साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts