बीजापुर : बीजापुर जिले में संचार क्रांति की नई शुरुआत हो चुकी है। अब जिले के दूरस्थ और वनांचल इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा तेजी से फैल रही है, जिससे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और डिजिटल लेन-देन तक पहुंच पहले से कहीं आसान हो गई है।
वर्तमान में जिले की 170 ग्राम पंचायतों में से 102 ग्राम पंचायतें अब मोबाइल नेटवर्क से जुड़ चुकी हैं, जबकि शेष 68 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क विस्तार का कार्य तेजी से जारी है।
यह उपलब्धि यूनीवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) योजना के अंतर्गत संभव हुई है। इस परियोजना के तहत बीएसएनएल और जियो कंपनियों द्वारा जिले के 330 गांवों में मोबाइल टॉवर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 69 गांवों में टावर स्थापित हो चुके हैं, जबकि 8 गांवों में कार्य प्रगति पर है।
इस पहल से बीजापुर के माओवाद प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ा है। ग्रामीण अब आसानी से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त, ऑनलाइन शिक्षा, टेलीमेडिसिन, और डिजिटल भुगतान सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में जिले के सभी गांवों को नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है, ताकि बीजापुर को डिजिटल रूप से सशक्त जिलों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।





