छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर बड़ा उपहार: PM मोदी दिलाएंगे 4500 परिवारों को अपने घर की चाबी, मनाया जाएगा सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव.

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को विशेष बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार राज्य के हजारों परिवारों के लिए यह अवसर और भी यादगार बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राज्य के 4500 से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कराएंगे। यह आयोजन राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर, अटल नगर से किया जाएगा, जहां से पीएम मोदी वर्चुअली प्रदेशभर के लाभार्थियों से जुड़ेंगे।

नए घर में खुशियों का प्रवेश

जिला प्रशासन ने बताया कि दुर्ग जिले के साथ-साथ राज्यभर में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। हितग्राही पारंपरिक विधि-विधान के साथ अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे। इस दौरान दीयों से घर सजाए जाएंगे, रंगोलियां बनाई जाएंगी और उत्सवमय माहौल रहेगा।
कार्यक्रम में आभार पत्र, स्मृति चिह्न और खुशियों की चाबी प्रदान की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, यह केवल गृह प्रवेश नहीं बल्कि ग्रामीण जीवन में आत्मनिर्भरता, स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक है।

सरकारी भवनों में झिलमिलाएगी रोशनी

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 से 5 नवंबर तक प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों और सरकारी भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। प्रशासन ने निजी संस्थानों से भी अपने कार्यालयों को प्रकाशमान करने की अपील की है। इस वर्ष की थीम “25 वर्षों की विकास यात्रा” पर केंद्रित होगी।

पीएम आवास योजना से मिले नए आशियाने

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत भी दुर्ग नगर निगम में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को नया घर मिल रहा है। हाल ही में गणपति विहार, सरस्वती नगर और मां कर्मा साइट पर बने आवासों का लाभ सात हितग्राहियों को मिला। उन्हें आवंटन प्रमाण पत्र और मकान की चाबी सौंपी गई। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि आगामी चरणों में और आवास आवंटन किए जाएंगे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts