Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज : डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में जमकर चले लात घूंसे……...

ब्रेकिंग न्यूज : डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में जमकर चले लात घूंसे…… बेरिगेट तोडक़र नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वोटिंग के लिए पहुंचाया गया….

अपर्याप्त सुरक्षा और पुलिस बल के बीच हुआ जनपद चुनाव
डोंगरगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीण सरकार का मुखिया चुनने की कार्यवाही की गई. मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय डोंगरगांव प्रांगण को चाकचौबंद किया गया और पुलिस सुरक्षा के बीच जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया की गई. वहीं इस दौरान जनपद सदस्यों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ा कि लात घंूसे तक चल गए. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई और उन्हें संभालते हुए एक पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए. इस पूरे हंगामे के दौरान स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गई.
बता दें कि मंगलवार 4 मार्च को जनपद पंचायत डोंगरगांव में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई. जनपद पंचायत अंतर्गत 20 जनपद क्षेत्र आते हैं और इन्हीं क्षेत्रों में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना था. डिप्टी कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी शिल्पा देवांगन की उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया मंगलवार की सुबह 11 प्रारंभ की गई, जिसमें अध्यक्ष निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी के साथ नाम निर्देशन, समीक्षा, अभ्यर्थियों का सूची प्रकाशन, मतपत्र तैयार किया गया. चुनाव प्रक्रिया में किये जाने वाले सभी कार्य अपने पूर्व निर्धारित समय पर सम्पन्न किये जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान दोपहर 12.15 से 12.45 बजे तक मतदान प्रकिया किया जाना था और इसके पूर्व ही जनपद सदस्यों का चुनाव स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो चुका था. इनमें से कुछ जनपद सदस्य वोटिंग के लिए 12.15 के बाद पहुंचे, उन्हें मतदान स्थल पर पहुंचने से रोकने की नीयत गेट पर उपस्थित कांग्रेसियों ने पुलिस व प्रशासन का जमकर विरोध किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने में असफल रहे कि वोटिंग टाईम में किसी भी समय पहुंचकर मतदान किया जा सकता है. इसी बात को लेकर दोनो पार्टियों के कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ गया और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं पर जमकर लात घूंसे और थप्पड़ चले. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी कौशलेश देवांगन के चेहरे में चोट आयी है. इस दौरान कई बड़े नेताओं को भी घक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा और कॉलर तक पकड़ लिया गया.
बेरिकेटिंग तोडक़र पहुंचे वोटिंग के लिए : डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के विगत चुनावों की स्थिति की जानकारी होने के बावजूद मजबूत बेरिकेटिंग नहीं की गई थी और न ही मौके पर पुलिस बल पर्याप्त था. यहाँ तक कि टीआई के अलावा कोई बड़ा पुलिस अधिकारी भी मौके पर उपस्थित नहीं थे और लातघूंसे चलने के बाद एसडीओपी मौके पर पहुंचे. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच हुए इस गहमागहमी के बीच अपने बचे हुए जनपद सदस्यों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए कुछ युवाओं ने बेरिकेटिंग को तोड़ दिया और जैसे तैसे बचकर सदस्यों को अंदर पहुंचाया गया, जिसमें अनेक महिला जनपद सदस्य भी शामिल थे, जिनका अपने क्षेत्र से जीतने के बाद पहली बार जनपद पंचायत में वोटिंग के लिए पहुंचना काफी कटु अनुभव रहा.
रंजीता पडौती बनी अध्यक्ष : मतदान स्थल जनपद पंचायत में भारी गहमागहमी के बीच सभी 20 जनपद सदस्य मतदान के लिए पहुंचने के बाद मतदान प्रकिया पूर्ण हुई और अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रंजीता पडौती को कुल 20 वोट में से 12 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की अनीता पंचारी को 8 मत प्राप्त हुए. चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रंजीता पडौती को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया. इसी प्रकार उपाध्यक्ष हेतु भाजपा से मनीष कुमार साहू तथा कांग्रेस के रेशमलाल साहू के लिए मतदान हुआ, इसमें भी मनीष साहू को 12 और रेशमलाल साहू को 8 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार मनीष कुमार साहू को उपाध्यक्ष घोषित किया गया.
सब मिलकर करेंगें विकास : चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अध्यक्ष रंजीता पडौती और उपाध्यक्ष मनीष साहू ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि यह जीत भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की है. प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हर कार्यकर्ताओं के साथ रहते और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, उसी प्रकार यहां भी सिर्फ विकास ही होगा. यह जीत भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को समर्पित है, जो जनपद पंचायत के मेंबरों को जिताने के लिए दिनरात एक किए थे. केन्द और राज्य सरकार की प्रत्येक योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे.
मारपीट में ये हुए चोटिल : जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. समीप ही लोकसेवा केन्द्र के पास दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता नारेबाजी के दौरान भिड़ गए और जमकर लातघूंसे चले. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने भीड़ को काबू करने के प्रयास किया किन्तु बल कम होने की वजह से विवाद बढ़ गया. वहीं झूमाझटकी हो रहे भीड़ को संभालते हुए थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन चोटिल हो गए. उनके नाक व चेहरे में खरोंच आया है. इधर इस विवाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता शशांक खोब्रागढ़े को चोट आई है और उसे मुलायजा के लिए डोंगरगांव अस्पताल लाया गया था. जहां एक्स-रे में उसकी दाहिने हाथ के अनामिका अंगुली में फ्रैक्चर बताया गया है. वहीं कुछ देर बाद बेरिगेट के अंदर एक पत्रकार को बाहर निकालने को लेकर विवाद पुन: गरमा गया और कांग्रेस कार्यकर्ता अजय मुटकुरे और पार्षद रोहित गुप्ता के बीच हाथापाई हो गई, जिन्हें दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग कर शांत किया. वहीं उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान एक जनपद सदस्य के पति की पिटाई की खबर है. इस दौरान कई बड़े नेता भी इस विवाद के शिकार हुए उनके गिरेबान तक विरोधियों के हाथ चले गए. हॉलाकि चुनाव जीतने के बाद दोनों पार्टियों के बड़े नेता एक दूसरे से खुलकर हंसते और मिलते नजर आये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here