मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश कैलाश कन्नौजिया नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. फिलहाल मुंबई पुलिस ही इस संदिग्ध की पहचान करेगी. फिलहाल आकाश आरपीएफ की हिरासत में है.
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोोजिया नाम बता रहा है. वो खुद को मुंबई का रहने वाला बता रहा है. फिलहाल पूरी जांच और पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम दुर्ग 9:00 बजे पहुंचेगी.
पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आकाश कैलाश कन्नौजिया से मिलती- जुलती है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जेनरल कोच से सफर कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि सम्भवत यही सैफ अली खान पर हमले का आरोपी हो सकता है.