Home छत्तीसगढ़ गिरफ्तारी से घबराएं भूपेश बघेल, लखमा पर दिया गजब बयान… ढांड भी...

गिरफ्तारी से घबराएं भूपेश बघेल, लखमा पर दिया गजब बयान… ढांड भी तैयारी में…!

 

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री का वासी लखमा ईडी के हिरासत में है एड उनसे लगातार पूछताछ कर रही है तो वहीं सियासी गलियारों में अब चर्चा है कि गिरफ्तारी होने की चांस सूबे के वरिष्ठ अधिकारी विवेक ढांड पर लटकती नजर आ रही हैं।

ईडी ने विगत दिनों इस बारे में कहा था कि मास्टरमाइंड अब शिकंजे में होगा,तो वहीं भूपेश बघेल भी इस बार घबराए हुए नजर आ रहे हैं,, कही न कही उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी नजर आ रही है।
ईधर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भी यह साफ कर दिया था कि अनपढ़ आदिवासी को सामने रखकर भूपेश बघेल की सरकार ने बड़ी साज़िश के तहत शराब घोटाले को अंजाम दिया है।

*कवासी के यहां एक रुपए भी नहीं मिला- भूपेश बघेल*

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान ने अजीब सा मोड़ लिया है, उन्होंने मिडिया से कहा था कि कवासी लखमा के यहां छापे में एक रुपए भी नहीं मिला,,बात साफ है कि सूबे के इतने बड़े मंत्री के यहां एक रुपए भी नहीं मिलने के भूपेश बघेल के बयान ने सबको चौका दिया है,,बात करे तो किसी भी सामान्य आदमी के यहां चार से पांच हजार रुपए तो रहते ही है।
यह बात अलग है कि मंत्री कवासी पढ़े लिखे नहीं थे तो कागज नहीं मिला..?

*एक आदिवासी द्वारा अपराध करा दिया गया मास्टरमाइंड अभी पीछे हैं नितीन नबीन*

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि एक ट्राइबल द्वारा अपराध करा दिया गया,,, मास्टरमाइंड अभी पीछे हैं कानून से बचेगा नहीं,, भूपेश बघेल जी यह आपके सोच जो आदिवासियों के प्रति कैसी है इससे उजागर होती हैं।
और आप भी बचाएगा नहीं।

*दो हज़ार करोड़ रुपए का घोटाला*
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दो हजार करोड़ से अधिक का घोटाला किया है,,जिसके पेच दोनों दिन खुलते जा रहे हैं।

*ढांड पर लटकती नजर आ रही गिरफ्तारी की तलवार*

ईडी ने शराब घोटाले पर शोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी के बाद कालम ई में विवेक ढांड का उल्लेख किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here