होटल के कमरे में ड्रग्स की पार्टी! युवती का वीडियो वायरल

होटल के कमरे में ड्रग्स की पार्टी! युवती का वीडियो वायरल, रायपुर में नशे का नया काला सच

Jul 26, 2025 - 10:17
 0
होटल के कमरे में ड्रग्स की पार्टी! युवती का वीडियो वायरल
यह समाचार सुनें
0:00

होटल के कमरे में ड्रग्स की पार्टी! युवती का वीडियो वायरल, रायपुर में नशे का नया काला सच

- सिर्फ होटल नहीं… सड़क, कोरियर और कार तक फैला मौत का नेटवर्क

- माता-पिता से लेकर पुलिस तक चिंतित, फिर भी नहीं रुक रहा नशे का कारोबार

रायपुर @ राजधानी में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है। अब एक युवती का होटल में ड्रग्स लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे एक बार फिर शहर में नशे के बढ़ते खतरे पर सवाल उठने लगे हैं। यह वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। वीडियो में युवती 500 रुपये के नोट से सफेद पाउडर (संभावित एमडीएमए या कोकीन) की लाइन बनाकर उसे चाटती नजर आ रही है। साथ ही, वो किसी से फोन पर भी बात करती दिख रही है।

यह वीडियो होटल के कमरे के बाहर से किसी ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया है, जिससे ये भी साफ हो गया है कि होटल के कमरे नशे के अड्डों में तब्दील हो रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर होटल कारोबारी संदिग्ध लोगों को बिना सत्यापन के कमरे किराए पर दे रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर एक नजर

केस 1 - ड्रग्स ओवरडोज से युवक की मौत
24 जून को कबीर नगर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि नगर की सड़क पर मंदीप सिंह का शव मिला था। जांच में सामने आया कि कारोबारी संतोष मिश्रा अपनी महिला मित्र साधना और मंदीप के साथ घूम रहा था। मंदीप ने नशे का इंजेक्शन लिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डर के कारण संतोष ने शव को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गया।

केस 2 - मां ने बेटे के नशे की शिकायत की थी
तेलीबांधा निवासी एक महिला ने 2023 में पुलिस से शिकायत की थी कि उसका बेटा ड्रग्स का आदी हो चुका है और नशे के लिए घर में उत्पात मचाता है। जांच में सामने आया कि युवक ड्रग्स कोरियर से मंगवाता था। पुलिस ने केस दर्ज कर ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया।

चिंता की बात
इन मामलों से साफ है कि रायपुर में ड्रग्स का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। स्कूल-कॉलेज के छात्र, युवा लड़कियां और लड़के इसकी चपेट में आ रहे हैं। होटल, कोरियर, और गाड़ियों के जरिये ड्रग्स की डिलीवरी हो रही है। जबकि पुलिस, परिजन और समाज बार-बार चेतावनी दे रहे हैं, फिर भी नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा।

ज़रूरत है सख्त कदमों की
होटल संचालकों पर निगरानी जरूरी है
ड्रग्स सप्लाई की चैन को तोड़ने के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ानी होगी
युवाओं को जागरूक करना सबसे अहम है
वरना आने वाले समय में रायपुर जैसे शांत शहर में ड्रग्स एक सामाजिक संकट बन सकता है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com