संदीप शर्मा बने खाद्य आयोग अध्यक्ष, रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संदीप शर्मा बने खाद्य आयोग अध्यक्ष, रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

- कांग्रेस ने पीडीएस की विश्वसनीयता खत्म की थी : डॉ रमन सिंह
- कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता और जनप्रतिनिधि रहे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पीडीएस सिस्टम की पारदर्शिता और विश्वसनीयता खत्म हो गई थी। अब संदीप शर्मा के नेतृत्व में खाद्य आयोग इस व्यवस्था को मजबूत करेगा। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि संदीप शर्मा के अनुभव से खाद्य विभाग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में राशन वितरण, मध्याह्न भोजन योजना और मातृ वंदना योजना की निगरानी खाद्य आयोग करेगा।
पदभार ग्रहण करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कोई भी गरीब भूखा न सोए, यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान वे कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हैं। इस मौके पर मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक राजेश मूणत, रिकेश सेन, रोहित साहू, महापौर मीनल चौबे, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामप्रताप सिंह, अमरजीत छाबड़ा, चंदूलाल साहू, राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, श्याम नारंग, अमित चिननानी, अनुराग अग्रवाल, सत्यम दुवा, बृजेश पांडे,प्रफुल्ल विश्वकर्मा, गौरीशंकर श्रीवास और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदीप शर्मा का किया भव्य स्वागत
- ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी से गूंज उठा शंकर नगर मंडल
रायपुर। भाजपा शंकर नगर मंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा का भव्य स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा, गजमालाओं और आतिशबाजी के साथ संदीप शर्मा का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर अभिनंदन किया। संदीप शर्मा को उनके सहज-सरल स्वभाव और कार्यकर्ताओं से जुड़ाव के लिए जाना जाता है। उनके अध्यक्ष बनने की खुशी मंडल कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दी। इस मौके पर भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला महामंत्री सत्यम दुआ, मधुसूदन शर्मा, अनूप वर्मा, अविनाश चटर्जी, विजय छुरा, खेमा सागर, जय कुमार डे, संभू लौवंशी, मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, विशाल बाग, धर्मेश, मनीष बाग, अमित महानंद, बाबू निहाल, आरती साहू, शशि देवांगन, प्रेम बाई दीवान, भगवती ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति ने संदीप शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी पार्टी के लिए गौरव की बात है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई और विश्वास व्यक्त किया कि शर्मा अपनी नई भूमिका में गरीबों और आम लोगों की खाद्य सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।