शराब, प्रेम विवाद और ताश की बाजी बनी मौत की वजह
शराब, प्रेम विवाद और ताश की बाजी बनी मौत की वजह

शराब, प्रेम विवाद और ताश की बाजी बनी मौत की वजह
- दो अलग-अलग हत्या मामलों का चौंकाने वाला खुलासा
- पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
रायपुर@ राजधानी में एक ही दिन दो सनसनीखेज हत्या के मामलों का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोनों ही घटनाओं के पीछे आपसी विवाद, नशा और गुस्से की आग का हाथ है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ राखी और विधानसभा थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
पहला मामला - प्रेम संबंध को लेकर हत्या
थाना राखी क्षेत्र के ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान में युवक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल का शव बोरी में बंद डबरी में मिला था। शव की हालत बेहद खराब थी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पत्थर पटक दिए गए थे। जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी साहेब दास मानिकपुरी व सोहन उर्फ पिंटू एक ही गांव के मित्र थे और घटना के दिन शराब के नशे में प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने चाकू से गला और पेट पर वार कर उसकी हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी में फेंक दिया।
दूसरा मामला - ताश खेलने के झगड़े से मौत
थाना विधानसभा क्षेत्र के सड्डू स्थित बैरागी डेरा में देवेन्द्र चंदवानी उर्फ राजा की हत्या कर दी गई। झगड़े की जड़ एक सप्ताह पुराना ताश पत्ती का विवाद था। आरोपी अर्जुन बैरागी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर देवेन्द्र को पहले मारपीट की, फिर मकान की छत से उसके सिर पर सीमेंट का पोल फेंका जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि डाडो और साहिल फरार हैं।
पुलिस का दावा है कि दोनों मामलों में तत्परता से कार्रवाई की गई और जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित टीमों की सजगता से इन दोनों अंधे हत्याकांडों की गुत्थी कुछ ही घंटों में सुलझा ली गई।