रायपुर बारिश - मीडियाकर्मी कॉलोनी में घुटनों तक जलभराव, हर साल दोहराई जाती है परेशानी

रायपुर। राजधानी के वार्ड क्रमांक-2 स्थित मीडियाकर्मी आवासीय परिसर में शनिवार सुबह घुटनों तक पानी भर गया। बारिश के कुछ ही देर बाद कॉलोनी की गलियां और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह रोजमर्रा के कामों के लिए निकलने वाली महिलाओं को पानी में चलने में दिक्कत हुई, वहीं जो लोग गाड़ियों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, उनकी गाड़ियां बीच रास्ते में ही बंद हो गईं।
यह समस्या नई नहीं है। कॉलोनी में हर साल बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति बनती है। निवासियों के अनुसार, बारिश थमने के बाद भी यह पानी करीब छह घंटे तक जमा रहता है, जिसके बाद धीरे-धीरे बहता है।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इस स्थायी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया। नालियों की नियमित सफाई और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर मानसून में यही नजारा देखने को मिलता है।
रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि उन्हें हर साल बारिश के दौरान इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।