रायपुर बारिश - बारिश से जलभराव पर तुरंत एक्शन: महापौर और आयुक्त ने खुद किया निरीक्षण, घर-घर पहुंचाई राहत

Jul 26, 2025 - 16:06
 0
रायपुर बारिश - बारिश से जलभराव पर तुरंत एक्शन: महापौर और आयुक्त ने खुद किया निरीक्षण, घर-घर पहुंचाई राहत
यह समाचार सुनें
0:00

बारिश से जलभराव पर तुरंत एक्शन: महापौर और आयुक्त ने खुद किया निरीक्षण, घर-घर पहुंचाई राहत
 
- कुकरीपारा, प्रोफेसर कॉलोनी और परशुराम नगर में जलभराव से परेशान लोगों को दी गई मदद
-  स्थायी समाधान के लिए नया नाला बनाने का प्रस्ताव

 
रायपुर @ लगातार बारिश के चलते रायपुर के कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने  खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।  बीती रात हुई लगातार बारिश ने एक बार फिर से शहर के निचले इलाकों की पोल खोल दी। कुकरीपारा, प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर जैसे वार्डों में पानी भरने की शिकायतें आने लगीं। स्थिति को गंभीर होता देख नगर निगम की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने इन क्षेत्रों का देर रात दौरा किया। उनके साथ महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद जयश्री नायक, पं. वामनराव लाखे वार्ड के पार्षद बब्बी सोनकर, जोन 5 के कमिश्नर खीरसागर नायक और जोन 6 के कमिश्नर हितेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान महापौर और आयुक्त ने घरों में भरे पानी को तत्काल पंप लगाकर बाहर निकालने के निर्देश दिए। साथ ही जिन परिवारों के घरों में पानी घुसा है, उन्हें तुरंत लंच पैकेट मुहैया करवाने को कहा गया। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि पीड़ित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जोन 5 और 6 की टीम मिलकर जलभराव वाले क्षेत्रों का संयुक्त सर्वे करें और नए नाले के निर्माण का प्रस्ताव जल्द तैयार कर निगम मुख्यालय को भेजें। इससे आने वाले समय में स्थायी समाधान की दिशा में काम हो सकेगा।

इसके अलावा मानसून के दौरान ऐसे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने, नियमित सफाई करने और सतत निगरानी बनाए रखने को भी कहा गया है। महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देशित किया है कि वे पार्षदों के साथ समन्वय कर बारिश से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करें।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com