रायपुर बारिश - बारिश के बाद दलदल बन गया दलदलसिवनी, बायपास रोड पर भरा पानी बना राहगीरों की मुसीबत

Jul 26, 2025 - 15:37
 0
रायपुर बारिश - बारिश के बाद दलदल बन गया दलदलसिवनी, बायपास रोड पर भरा पानी बना राहगीरों की मुसीबत
यह समाचार सुनें
0:00

रायपुर। राजधानी रायपुर के दलदलसिवनी इलाके में सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब भर गईं। इलाके का नाम 'दलदलसिवनी' वैसे ही दलदली जमीन के लिए मशहूर है, लेकिन बारिश के बाद हालात और भी बदतर हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी उस सड़क पर दिखी जो रायपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाली बायपास रोड से जुड़ती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, पानी सड़कों पर बहने लगा। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी का बहाव रुक गया और सड़कें तालाब में बदल गईं। बाइपास रोड पर कई गाड़ियां पानी में फंस गईं और दोपहिया वाहन चालकों को कीचड़ भरे रास्ते में गिरते-पड़ते निकलना पड़ा।

सुबह दफ्तर जाने वालों और स्कूल बसों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई राहगीरों ने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश में होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और आसपास की दुकानों में भी पानी घुस गया।

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि जल निकासी की व्यवस्था को सुधारा जाए और बायपास रोड की ऊंचाई व मजबूती पर ध्यान दिया जाए। क्योंकि यह मार्ग न केवल रायपुर-बिलासपुर को जोड़ता है, बल्कि रोजाना हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com