रायपुर बारिश - कुशालपुर जलभराव की समस्या पर महापौर मीनल चौबे पहुंचीं, लोगों से की मुलाकात

रायपुर@ राजधानी के कुशालपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर की महापौर मीनल चौबे मौके पर पहुंचीं। उन्होंने जलभराव से परेशान स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों की सफाई समय पर नहीं होने से हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी भर जाता है। कई जगहों पर घरों और दुकानों में पानी घुसने की शिकायतें भी सामने आईं। इस दौरान महापौर ने निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जल निकासी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
महापौर मीनल चौबे ने कहा, "जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा।"
स्थानीय पार्षद और निगम के अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन अब इसका स्थायी समाधान ढूंढा जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने महापौर की पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस बार उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा।