आदिवासी छात्रा गर्भवती मामला, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति - विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में करेगी जांच

भास्कर दूत रायपुर, 25 जुलाई 2025. बीजापुर जिले के आदिवासी आश्रम शाला में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। कन्या छात्रावास के इस मामले की गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में गठित 9 सदस्यी समिति को अविलंब क्षेत्र में जाकर मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा को पेट दर्द की शिकायत के बाद जब अस्पताल ले जाया गया तो मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। फिलहाल छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह मामला तब सामने आया था जब छात्रा 10 जुलाई को गर्मी की छुट्टियों के बाद कन्या आश्रम में वापस लौटी। 20 जुलाई को तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच में छात्रा के गर्भवती होने का खुलासा हुआ।
इस मामले के सामने आने के बाद छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो पीड़िता से मुलाकात कर पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी।
जांच कमेटी में यह- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले की पड़ताल के लिए 9 सदस्यी टीम बनाई है। विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में गठित टीम में पूर्व विधायक देवत कर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री नीना रावतिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कमल, पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप तथा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत अनिता तेलम को जिम्मेदारी दी है। साथ ही सदस्यों से आग्रह किया है कि वह प्रभावित गांव , छात्रावास का दौरा कर पीड़िता व परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों , छात्रावास के अधिकारियों से भेंट कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है।