आपकी राजनीति की तरह न टूटे सड़क...जयपुर बारिश और टूटी सड़कों पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान

राजस्थान में बीते 10 दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. कई शहरों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और सोशल मी

Jun 28, 2025 - 09:57
Jun 28, 2025 - 09:57
 0
आपकी राजनीति की तरह न टूटे सड़क...जयपुर बारिश और टूटी सड़कों पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान
यह समाचार सुनें
0:00
राजस्थान में बीते 10 दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. कई शहरों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में झोटवाड़ा क्षेत्र का एक वीडियो भी खूब चर्चा में है, जिसमें एक सड़क पर पानी भरा हुआ दिख रहा है. यह वीडियो एक निजी एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें सवाल उठाया गया कि जब आम लोग रोड टैक्स और हाउस टैक्स देते हैं, तो उन्हें अमेरिका जैसी सड़कें क्यों नहीं मिलतीं? इस वीडियो पर झोटवाड़ा से विधायक और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैय झोटवाड़ा से विधायक और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस पोस्ट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, “जहां लोग आज तक नाली और पानी की लाइन का सपना ही देखते थे, वहां अब खुदाई देखकर कुछ लोग ऐसे बौखलाए जैसे उनके सपनों की खुदाई हो गई हो. सड़क बनने से पहले सीवरेज, पानी और ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है ताकि ये सड़क बार-बार आपकी राजनीति की तरह न टूटे. झोटवाड़ा की जनता समझदार है, आपके भड़काऊ ट्वीट से ज़्यादा यहां पे रहती जनता बोलती है. भाईसाहब, अगर “अचीवर्स” की लिस्ट में आना है, तो सिर्फ़ कीबोर्ड से नहीं, ज़मीन पर कुछ करके दिखाना पड़ेगा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में हुए थे, उस समय सांसद रहते हुए राठौड़ ने विधानसभा चुनाव लड़ा. विधानसभा की शपथ के साथ ही वे लोकसभा से इस्तीफा देकर पूरी तरह राज्य राजनीति में आ गए. भजनलाल शर्मा कैबिनेट में 30 दिसंबर 2023 को शपथ लेने के बाद राठौड़ को एक साथ पांच प्रमुख मंत्रालय सौंपे गए हैं. इसमें उद्योग मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, युवा एवं खेल, कौशल योजना और उद्यमिता और सैनिक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com