उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फाड़ आफत,हिमाचल प्रदेश में तबाही होने लगी है, कहीं बादल फटने से बाढ़ आ गई तो कहीं भूस्खलन की वजह से पहाड़ियां दरक गई

पहाड़ियों में बादल कभी दबे पांव आते हैं तो कभी फूलों को चूमते, नदियों की लहरों के साथ गीत गाते और सिखाते. मगर मॉनसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरत वादियां

Jun 26, 2025 - 09:42
Jun 26, 2025 - 09:42
 0
उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फाड़ आफत,हिमाचल प्रदेश में तबाही होने लगी है, कहीं बादल फटने से बाढ़ आ गई तो कहीं भूस्खलन की वजह से पहाड़ियां दरक गई
यह समाचार सुनें
0:00
पहाड़ियों में बादल कभी दबे पांव आते हैं तो कभी फूलों को चूमते, नदियों की लहरों के साथ गीत गाते और सिखाते. मगर मॉनसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरत वादियां भी तबाही के मंजर में तब्दील हो जाती है, जैसे कोई पुराना हिसाब चुकाने का वक्त आ गया हो. आसमान ने अपनी सारी ताकत बटोर ली हो और पहाड़ों पर टूटकर बरस रहा है, मानो कह रहा हो, "देखो, मेरी ताकत " अभी मॉनसून ने उत्तर भारत में दस्तक दी है कि आफत की बारिश से नदियां-नाले और झरने ऊफान पर है, भूस्खलन होने से पहाड़ियां दरक रही है. उत्तराखंड और हिमाचल में कहां कैसा मंजर है पहाड़ों में तबाही का मंजर हिमाचल प्रदेश के कसो में बारिश से जल प्रलय आ गई. उफनती नदिया का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी जैसी भारी-भरकम सामान भी माचिस की तरह बह जा रहा है. हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में भारी बारिश, नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है. इसलिए लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. केदारनाथ मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन रात भर हुई भारी बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मलबा और पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया. सोनप्रयाग शटल पुल के पास यातायात रुक गया है और केदारनाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में सुरक्षित रूप से रोक दिया गया है. चमोली में नंदप्रयाग-नंदा नगर मार्ग पर भूस्खलन भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग-नंदा नगर मार्ग पर मंगरोली के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग दलदल में तब्दील हो गया. एक वाहन कीचड़ में फंस गया, चालक सुरक्षित बच गया. रात भर लगातार बारिश के कारण मलबा बहता रहा. हिमाचल प्रदेश | कुल्लू में बादल फटने से तबाही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी के सिउंड में कल बादल फटने फट गया. बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक निजी बिजली परियोजना से संबंधित अस्थायी शेड और एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मंडी में ब्यास नदी का रौद्र रूप हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगातार भारी बारिश के कारण नदिया-नाले उफान पर है. हाल ही में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सैंज घाटी में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद कीचड़ और मलबे से भर गईं
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com