इजरायल से 3 और ईरान से 11 उड़ानें... अब तक 3100 से ज्यादा भारतीय मौत के मुंह से निकाले गए

ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत ईरान और इजरायल में

Jun 24, 2025 - 10:52
Jun 24, 2025 - 10:52
 0
इजरायल से 3 और ईरान से 11 उड़ानें... अब तक 3100 से ज्यादा भारतीय मौत के मुंह से निकाले गए
यह समाचार सुनें
0:00
ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत ईरान और इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक और विशेष उड़ान ने ईरान के मशहद से उड़ान भरते हुए नई दिल्ली हवाई अड्डे पर दोपहर 3:00 बजे लैंड किया. इस फ्लाइट में 281 भारतीय, 3 श्रीलंकाई और 2 नेपाली नागरिक सवार थे. वतन वापसी पर भारतीय नागरिकों ने सरकार का आभार जताया. इसके साथ ही अब तक ईरान से 2,500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा चुका है. यह जानकारी भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरीटा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से यह ग्यारहवीं विशेष उड़ान थी, जो मंगलवार दोपहर दिल्ली पहुंची. इसके साथ ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों की संख्या 2,500 के पार हो गई है. वहीं, मंगलवार सुबह इजरायल से भी पहली उड़ान दिल्ली पहुंची. अब तक इजरायल से तीन और ईरान से 11 उड़ानें आ चुकी हैं. इन 14 फ्लाइटों के जरिए अब तक कुल 3,180 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com