इंडिगो कर्मचारी के साथ जातिगत भेदभाव, कैप्टन समेत 3 पर FIR

हरियाणा के गुरुग्राम में इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. ये एफआईआर इंडिगो के ट्रेनी पायलट ने ही कराई है. इंडिगो एयरलाइंस

Jun 23, 2025 - 01:58
Jun 23, 2025 - 01:58
 0
इंडिगो कर्मचारी के साथ जातिगत भेदभाव, कैप्टन समेत 3 पर FIR
यह समाचार सुनें
0:00
हरियाणा के गुरुग्राम में इंडिगो एयरलाइंस के कैप्टन समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. ये एफआईआर इंडिगो के ट्रेनी पायलट ने ही कराई है. इंडिगो एयरलाइंस के ट्रेनी पायलट ने फ्लाइट के कैप्टन समेत 3 लोगों पर जाति के आधार पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. गुरुग्राम में एक मीटिंग में शामिल होने पर पीड़ित के साथ बदसलूकी भी की गई. इस मामले में पीड़ित का आरोप है कि उसे भरी मीटिंग में सबके सामने बेइज्जत किया गया. पीड़ित ने लगाए क्या आरोप पीड़ित का आरोप कि उस पर कई बार ड्यूटी के दौरान जातिगत टिप्पणी की गई. जाति का जिक्र कर सभी के सामने अपमानित किया गया. गलती के बिना कई बार वॉर्निंग लेटर भी दिया गया. यहां तक कि वेतन कटौती की गई बिना किसी वैध कारण के और मेडिकल लीव में भी कटौती कर दी गई. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि स्टाफ यात्रा रद्द कर दी गई और इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया. तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल पर जातिगत टिप्पणी के आरोप लगे हैं. इससे पहले उन्होंने इसकी शिकायत इंडिगो के सीईओ और एथिक्स कमेटी से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सीनियर्स ने कहा कि वह विमान उड़ाने लायक नहीं है इंडिगो कर्मचारी तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पर एससी/एसटी एक्ट के तहत FIR पीड़ित से कहा कि आप यहां चौकीदार बनने लायक भी नहीं जाति को लेकर मारे गए ताने, बिना कारण सैलरी काटी इंडिगो से शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं आखिरकार उन्हें पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा अभी तक इस मामले पर एयरलाइंस इंडिगो ने कोई टिप्पणी नहीं की है. द्रविड समाज से आते हैं पीड़ित कर्मचारी पीड़ित कर्मचारी ने बेंगलुरु में अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम भेजी. जहां डीएलएफ फेस-1 थाने में मामला दर्ज हुआ. बेंगलुरु सिटी ( कर्नाटक ) के शोभा सिटी सेंटोरिनी में रहने वाले 35 वर्षीय पीड़ित शख्स ने ये मामला दर्ज कराया है. जो कि इंडिगो एयरलाइंस में काम करते हैं. पीड़ित की उम्र 35 साल है जो कि द्रविड़ समाज से ताल्लुक रखते हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com