मिडिल-ईस्ट में तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य तनातनी रुकने का नाम नहीं ले रही. दोनों देश हर रोज एक-दूसरे पर हमला करते हैं. शुक्रवार देर रात ईरान ने मिसाइलों के जरिए इजरायल के सेंट्रल इलाकों को निशाना बनाया. धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, कुछ इलाकों में इमारतों की छतों पर आग लग गई. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई. वहीं दूसरी ओर ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी माजिद फरहानी ने CNN से बातचीत में जंग रोकने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहें, तो केवल एक फोन कॉल से यह युद्ध रोका जा सकता है. फरहानी ने कहा, ‘ईरान बातचीत में विश्वास करता है. बातचीत सीधी हो या परोक्ष – फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब तक इजरायल बम बरसाता रहेगा, कोई बातचीत संभव नहीं.’
इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला किया
इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया और निशाना बनाकर किए गए हमलों में तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की मौत हो गई. दोनों देशों के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. शनिवार सुबह इस्फहान में एक पर्वत के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया, जहां एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने दो बार परमाणु अनुसंधन सुविधा पर हमला किया. इजरायली सेना के एक अधिकारी के अनुसार निशाने पर दो सेंट्रिप्यूज उत्पादन स्थल थे. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तहस-नहस करने के इजरायल के लक्ष्य के तहत 24 घंटे में इस्फहान में हुआ यह दूसरा हमला था.
इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर हमला किया
इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया और निशाना बनाकर किए गए हमलों में तीन वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की मौत हो गई. दोनों देशों के बीच युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. शनिवार सुबह इस्फहान में एक पर्वत के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया, जहां एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने दो बार परमाणु अनुसंधन सुविधा पर हमला किया. इजरायली सेना के एक अधिकारी के अनुसार निशाने पर दो सेंट्रिप्यूज उत्पादन स्थल थे. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तहस-नहस करने के इजरायल के लक्ष्य के तहत 24 घंटे में इस्फहान में हुआ यह दूसरा हमला था.
तेहरान से भारतीय नागरिकों को लेकर आ रहा विमान शनिवार को IGI एयरपोर्ट पर उतरा. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय स्टूडेंट और नागरिकों को ईरान से सुरक्षित तरीके से निकाला जा रहा है और उन्हें भारत लाया जा रहा है. तेहरान से महान एयर का विमान संख्या W5 071A दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. इजराइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के दरमयान भारत अपने लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश कर रहा है…. इसी के तहत पिछले कुछ दिनों से लगातार ऑपरेशन सिंधु के जरिए भारत ने ईरान में फंसे हजारों छात्रों की सुरक्षित तरीके से वापसी कराई है…. पहला विमान 19 जून को इन छात्रों को लेकर आर्मेनिया के येरेवन से नई दिल्ली पहुंचा था.
इजरायल के 22 जासूस गिरफ्तार
ईरान के कुम प्रांत की पुलिस ने दावा किया है कि 13 जून के बाद से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ‘इजरायली खुफिया एजेंसियों से जुड़े’ हुए थे. फार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, इन पर ‘जनता को भड़काने और इजरायली शासन को समर्थन देने’ जैसे आरोप हैं. इससे पहले गुरुवार को 24 लोगों की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की गई थी, जिन्हें जासूसी और देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी बताया गया.
इजरायली हमले में मारा गया IRGC का टॉप कमांडर सईद इजादी
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात ईरान के क़ुम शहर में किए गए हवाई हमले में IRGC की कुद्स फोर्स के फिलिस्तीन डिविजन प्रमुख सईद इजादी को मार गिराया गया है. IDF के अनुसार, यह हमला एक गुप्त स्थान पर किया गया, जिसे ‘सेफ हाउस’ बताया गया है, और इसे ‘लंबे समय से चल रही खुफिया निगरानी’ के बाद अंजाम दिया गया. IDF का दावा है कि इजादी ने हमास के साथ ईरान की सैन्य समन्वय की भूमिका निभाई थी और 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल पर हमले की योजना बनाने वालों में प्रमुख था.