फिर बढ़ा सरकारी खजाना, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.992 अरब डॉलर का इजाफा,

फिर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 मई, 2

May 30, 2025 - 08:33
May 30, 2025 - 08:33
 0
फिर बढ़ा सरकारी खजाना, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.992 अरब डॉलर का इजाफा,
यह समाचार सुनें
0:00
फिर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में 6.992 अरब डॉलर बढ़कर 692.721 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले के हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा में गिरावट आई थी. वहीं, पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. पीटीआई के मुताबिक, 16 मई, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.89 अरब डॉलर घटकर 685.73 अरब डॉलर रह गया था. यह गिरावट मई 2025 के पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार के 7 महीने के हाई पर पहुंचने के बाद आई थी. सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. 4.516 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 23 मई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 4.516 अरब डॉलर बढ़कर 586.167 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है. गोल्ड रिजर्व में इजाफा आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 2.366 अरब डॉलर बढ़कर 83.582 अरब डॉलर हो गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (SDR) 8.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.571 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.401 अरब डॉलर हो गया. पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. 23 मई 2025 तक, पाकिस्तान के कुल विदेशी मुद्रा भंडार 16.6 अरब डॉलर थे, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के पास 11.5 अरब डॉलर और कमर्शियल बैंकों के पास 5.1 अरब डॉलर थे. पिछले हफ्ते की तुलना में इसमें 1.2 करोड़ डॉलर की कमी आई है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के रिजर्व में 7 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कमर्शियल बैंकों के भंडार में 8.2 करोड़ डॉलर की कमी आई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com