पाकिस्तान ने कूबल लिया भारत वाला सच, बताया ऑपरेशन सिंदूर में कितने पाक सैनिक हुए ढेर, पर यहां कर गया खेल

पाकिस्तान कब तक झूठ बोलता. आखिरकार उसे भारत के सच को कबूलना ही था. जी हां, पाकिस्तान ने मान लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आसिम मुनीर की सेना की लाशें बि

May 13, 2025 - 01:06
May 13, 2025 - 01:06
 0
पाकिस्तान ने कूबल लिया भारत वाला सच, बताया ऑपरेशन सिंदूर में कितने पाक सैनिक हुए ढेर, पर यहां कर गया खेल
यह समाचार सुनें
0:00
पाकिस्तान कब तक झूठ बोलता. आखिरकार उसे भारत के सच को कबूलना ही था. जी हां, पाकिस्तान ने मान लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आसिम मुनीर की सेना की लाशें बिछा दी हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, पाक सरकार ने नाम समेत उसका पूरा ब्योरा जारी कर दिया है. हालांकि, भारत का सच कबूलने में भी पाकिस्तान ने चालाकी दिखाई है. उसने कबूल तो कर लिया है कि उसके सैनिक मारे गए हैं, मगर वह संख्या बहुत कम बता रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान का कहना है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उसके 11 सैनिकों की मौत हुई है. जबकि भारत ने पूरी दुनिया के सामने डंके की चोट पर कहा था कि हमने पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे हैं. पाकिस्तान ने मंगलवार को दुनिया के सामने अपने सैनिकों के मरने की बात कबूली. पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक, भारत से पंगा लेने में उसके 11 जवानों की मौत हुई है. इनमें से 6 जवान पाक आर्मी के थे तो 5 पाक एयरफोर्स के जवान थे. पाकिस्तानी आर्मी ने सबका नाम भी बताया है.

पाकिस्तानी आर्मी के मरने वाले जवानों की लिस्ट

  • नाइक अब्दुल रहमान
  • लांस नायक दिलावर खान
  • लांस नायक इकरामुल्लाह
  • नायक वकार खालिद
  • सिपोय मुहम्मद अदिल अकबर
  • सिपोय निसार
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com