अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर तत्काल सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. इसके बाद ये सवाल उठने लगा कि पिछले 48 घंटे में दोनों पक्षों की ओर से जारी ड्रोन और हवाई हमले अचानक क्यों रुक गए. इसके पीछे की कहानी को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर बयान किया है. रुबियो ने कहा कि ‘पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की है.’
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ‘मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ जगह पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनीतिक परिपक्वता की सराहना करते हैं.’