पाकिस्‍तान को याद आई अपनी औकात, PoK में खलबली, बहावलपुर छोड़कर भाग रहे जैश आतंकी

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे और स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस नृशंस घटना को अंजाम

Apr 25, 2025 - 00:33
Apr 25, 2025 - 00:33
 0
पाकिस्‍तान को याद आई अपनी औकात, PoK में खलबली, बहावलपुर छोड़कर भाग रहे जैश आतंकी
यह समाचार सुनें
0:00
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे और स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस नृशंस घटना को अंजाम दिया है, उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारत के रुख को देखते हुए सीमापार खलबली मची हुई है. पाकिस्‍तान को बालाकोट सर्जिकल स्‍ट्राइक की याद आने लगी है. यही वजह है कि भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पीओके (PoK) में सभी लॉन्‍च पैड को खाली करा लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के हेडक्‍वार्टर को भी खाली करा लिया है. जैश मुख्‍यालय की कई इमारतों में सन्‍नाटा पसरा हुआ है. PoK के साथ ही खैबर पख्‍तूनख्‍वा तक इसका असर देखा जा रहा है. बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी. आतंकवादियों की इस करतूत से भारत के साथ ही पूरी दुनिया स्‍तब्‍ध रह गई. इंडियन आर्मी ने घाटी के इलाकों में इंटेंस सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कुछ जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर भी हुए हैं. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान आर्मी के साथ-साथ पाकिस्तान के आतंकीयों में भी हड़कंप मचा हुआ है. लॉन्‍च पैड के आतंकवादी संगठन जैश के मुख्य ट्रेनिंग कैम्प और हेडक्‍वार्टर भी ख़ाली कराए गए हैं. जैश का बहावलपुर के मुख्यालय को भी ख़ाली कराया गया, ताकि आतंकवादियों को भारत के जवाबी हमले से बचाया जा सके. बताया जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर जैश हेडक्‍वार्टर की कई इमारतों को खाली कराया गया. जैश के कमांडर्स को अलग-अलग सेफ हाउस भेजा गया है. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्‍वा और पीओके से भी ट्रेनिंग कैम्प खाली करवाए गए हैं. बता दें कि भारत ने स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया है कि पहलगाम हमले को जिसने अंजाम दिया है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com