लोगों में उत्साह बरकरार, 3 दिन में 3 लाख से ज्यादा आवेदन, अब एक माह में होगा निराकरण

प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन त्योहार मना रही है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल से हुई है। फिलहाल 11 अप्रैल तक लोगों की समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे।

Apr 11, 2025 - 02:14
Apr 11, 2025 - 02:14
 0
लोगों में उत्साह बरकरार, 3 दिन में 3 लाख से ज्यादा आवेदन, अब एक माह में होगा निराकरण
यह समाचार सुनें
0:00
प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन त्योहार मना रही है। इसकी शुरुआत 8 अप्रैल से हुई है। फिलहाल 11 अप्रैल तक लोगों की समस्याओं का आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन तीन तरह से लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन, शिविर लगाकर और शिकायत पेटी के माध्यम से। इन तीनों की प्रक्रिया में तीन दिनों में कुल 3 लाख 13 हजार 239 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों का निराकरण एक माह में किया जाना है।

कुछ का तत्काल हो रहा निराकरण

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के निकायों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसे आवेदन आ रहे हैं, जिनका मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है। इससे लोगों को खुशी भी हो रही है। वहीं, जो आवेदन ऐसे हैं, जिनका निराकरण उच्च अधिकारियों के पास फाइल भेजने के बाद ही निराकरण होगा, उसे नस्तीबद्ध कर संबंधित अधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मई में समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं

अप्रैल के बाद मई में मुख्यमंत्री खुद लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके लिए जगह-जगह समस्या निवारण शिविर लगाए जाएंगे। इस शिविर में मंत्री, सांसद, विधायक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

आवेदनों की स्थिति रात नौ बजे तक की

ऑनलाइन प्राप्त आवेदनमांग 81833 शिकायत 11351 कुल 93184शिविर में प्राप्त आवेदन मांग 193552 शिकायत 6916 कुल 200468शिकायत पेटी में प्राप्त आवेदन मांग 18838 शिकायत 749 कुल 19587
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com