ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में

Mar 30, 2025 - 03:17
Mar 30, 2025 - 03:17
 0
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
यह समाचार सुनें
0:00
ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में हुई. सौभाग्य से, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई यात्री घायल हुआ. रेल अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना पूर्वी तट रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में रविवार सुबह 11:54 बजे हुई. हादसा उस समय हुआ जब एसएमवीटी बेंगलुरु – कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8991124238 जारी किया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com