सीबीएसई 10वीं मैथ में मिलेंगे 70 से ज्यादा मार्क्स.....नोट करें टिप्स

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स अभी तक इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और हिंदी जैसे प्रमुख विषयों की परीक्षा दे चुके हैं. सीबीएसई

Mar 3, 2025 - 00:41
Mar 3, 2025 - 00:41
 0
सीबीएसई 10वीं मैथ में मिलेंगे 70 से ज्यादा मार्क्स.....नोट करें टिप्स
यह समाचार सुनें
0:00
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स अभी तक इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और हिंदी जैसे प्रमुख विषयों की परीक्षा दे चुके हैं. सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स 10 मार्च 2025 को गणित यानी मैथ विषय की परीक्षा देंगे. सीबीएसई 10वीं मैथ्स पेपर 80 मार्क्स का होगा (CBSE 10th Maths Marking Scheme). 100 नंबर पूरे करने के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित किए गए हैं.
सीबीएसई हाईस्कूल मैथ्स परीक्षा में 80 में से 70 से ज्यादा अंक आसानी से हासिल किए जा सकते हैं. सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा का रिवीजन करने के लिए अभी काफी समय बाकी है. सीबीएसई 10वीं मैथ में टॉप करने के लिए स्ट्रैटेजिक तैयारी, प्रैक्टिस और परीक्षा में स्मार्ट दृष्टिकोण की जरूरत होगी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की फाइनल तैयारी करते समय मैथ विषय का सिलेबस और मार्किंग स्कीम भी जरूर चेक करें. इससे कोई भी टॉपिक मिस होने का रिस्क नहीं रहेगा. सीबीएसई 10वीं मैथ की तैयारी कैसे करें? सीबीएसई 10वीं मैथ में 75 से ज्यादा मार्क्स स्कोर करके आप अपना रिजल्ट बदल सकते हैं. जानिए सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा में टॉप करने के कुछ टिप्स. 1. समझें सीबीएसई 10वीं मैथ सिलेबस और मार्किंग स्कीम सीबीएसई 10वीं मैथ्स का पेपर 80 अंकों का होता है. इसे 4 सेक्शन्स में बांटा गया है: सेक्शन A: 20 सवाल (प्रति सवाल 1 अंक) = 20 अंक सेक्शन B: 6 सवाल (प्रति सवाल 2 अंक) = 12 अंक सेक्शन C: 10 सवाल (प्रति सवाल 3 अंक) = 30 अंक सेक्शन D: 4 सवाल (प्रति सवाल 4 अंक) = 16 अंक हाई-वेटेज चैप्टर्स पर फोकस करें: अलजेब्रा (25 अंक), ज्योमेट्री (15 अंक), ट्रिग्नोमेट्री (12 अंक) और स्टैटिस्टिक्स (10 अंक). 2. एनसीईआरटी पर करें फोकस एनसीईआरटी की किताब के हर चैप्टर, उदाहरण और एक्सरसाइज को अच्छी तरह से हल करें.
  • सीबीएसई 10वीं मैथ परीक्षा में ज्यादातर सवाल सीधे एनसीईआरटी से आते हैं. इसलिए इन्हें रटने के बजाय अच्छी तरह से समझने पर फोकस करें.
  • रेगुलर प्रैक्टिस करके आप सवालों का टाइप और उन्हें सॉल्व करने का तरीका समझ सकते हैं.
  • हर फॉर्म्यूले को डिराइव करें. इससे कॉन्सेप्ट मजबूत करने में मदद मिलेगी.
  • परीक्षा तक रोजाना सभी फॉर्म्यूले रिवाइज करें.
3. हाई-स्कोरिंग टॉपिक्स पर फोकस अलजेब्रा: क्वॉड्रैटिक इक्वेशन, अरिथमेटिक प्रोग्रेशन (AP), लीनियर इक्वेशन. ज्योमेट्री: ट्राइएंगल, सर्कल थ्योरम, कंस्ट्रक्शन. ट्रिग्नोमेट्री: फंडामेंटल थ्योरम, ऊंचाई-दूरी के सवाल. स्टैटिस्टिक्स: मीन, मीडियन, मोड और ओजाइव ग्राफ. इन टॉपिक्स से लगभग 50-60 अंक स्कोर किए जा सकते हैं. इसलिए इनमें परफेक्शन रखें. 4. टाइम मैनेजमेंट से बनेगी बात हर दिन 2-3 घंटे मैथ्स की प्रैक्टिस जरूर करें. इससे सभी कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिलेगी.
  • हर हफ्ते 1-2 मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें और 3 घंटे में पूरा करने की कोशिश करें.
  • पिछले 5-10 साल के पेपर सॉल्व करें ताकि परीक्षा पैटर्न और कमजोरियां पता चल सकें.
  • कम से कम 20-25 सवाल रोज हल करें, जिसमें सभी टाइप (1, 2, 3, 4 अंक) के प्रश्न शामिल हों.
5. फॉर्म्यूले और शॉर्टकट्स सीबीएसई 10वीं गणित विषय की परीक्षा 10 मार्च को है. तब तक आप फॉर्म्यूले और शॉर्टकट्स रिवाइज कर सकते हैं.
  • सभी फॉर्म्यूले को नोटबुक में लिखें और रोज 5-10 मिनट रिवाइज करें.
  • ट्रिग्नोमेट्री के मूल्य (0°, 30°, 45°, 60°, 90°) याद करें और उनके इस्तेमाल की प्रैक्टिस करें.
  • ग्राफ और रचनाओं के लिए स्केल और कंपास का अभ्यास करें.6. गलतियों से सीखें सीबीएसई 10वीं मैथ विषय में तभी अच्छे मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं, जब आप प्रैक्टिस के दौरान होने वाली गलतियों से सीखेंगे और उनमें सुधार करेंगे.
    • प्रैक्टिस या टेस्ट में जो सवाल गलत हों, उन्हें दोबारा हल करें.
    • अपनी कमजोरियों (जैसे गणना में गलती, कॉन्सेप्ट समझ न आना) को पहचानें और सुधारें.
    • अगर कोई टॉपिक मुश्किल लगे तो टीचर या यूट्यूब ट्यूटोरियल्स से मदद लें.
    परीक्षा के दिन के लिए टिप्स 1. सवालों का क्रम
    • पहले सेक्शन A (1 अंक वाले) हल करें. ये सवाल आसान और स्कोरिंग होते हैं. लक्ष्य: 18-20/20.
    • फिर सेक्शन B और C करें. इनमें स्टेप्स साफ लिखें.
    • सेक्शन D (4 अंक वाले) को लास्ट में करें.
    2. स्टेप्स और प्रेजेंटेशन
    • हर सवाल के स्टेप्स साफ और क्रम में लिखें. इसमें स्टेप मार्किंग होती है.
    • ग्राफ और ज्योमेट्री के सवालों में लेबलिंग और स्केल का ध्यान रखें.
    • उत्तर को बॉक्स में हाइलाइट करें ताकि चेकर को आसानी हो.
    3. समय का उपयोग
    • शुरुआती 2.5 घंटे में पेपर पूरा करें और आखिरी 30 मिनट में उसे चेक करें.
    • अगर कोई सवाल नहीं आ रहा तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें और बाद में हल करें.
    4. कैलकुलेशन में बरतें सावधानी
    • छोटी-छोटी गलतियों (जैसे जोड़-घटाव में चूक) से बचें.
    • रफ वर्क साफ करें ताकि कन्फ्यूजन न हो.
    लक्ष्य कैसे पूरा करें? 70+ अंक का ब्रेकडाउन: सेक्शन A: 18-20 अंक सेक्शन B: 10-12 अंक सेक्शन C: 26-28 अंक सेक्शन D: 14-16 अंक रोजाना मेहनत और रिवीजन से आप आसानी से 85-90% तक स्कोर कर सकते हैं. अतिरिक्त सलाह
    • तनाव न लें, रोजाना 6-8 घंटे नींद लें और घर का बना हुआ हेल्दी खाना खाएं.
    • अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहें और हर टेस्ट के बाद खुद को प्रोत्साहित करें.
    • अगर कोई खास चैप्टर में दिक्कत हो तो टीचर या किसी से मदद लें.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com