बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर बदमाशों का हमला, कट्टरपंथियों की गोद में बैठे मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका

बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला हुआ है. कॉक्स बाजार में समिति पारा के पास वायुसेना अड्डे पर अचानक कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. बांग्लादेश की इ

Feb 24, 2025 - 08:00
Feb 24, 2025 - 08:00
 0
बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर बदमाशों का हमला, कट्टरपंथियों की गोद में बैठे मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका
यह समाचार सुनें
0:00
बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला हुआ है. कॉक्स बाजार में समिति पारा के पास वायुसेना अड्डे पर अचानक कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR ने एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है. इस नोटिफिकेशन पर ISPR की सहायक निदेशक आयशा सिद्दीका ने हस्ताक्षर किए हैं. इसमें कहा गया है कि वायु सेना जवाब में आवश्यक कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में एक हमलावर की मौत हो गई है. बांग्लादेश इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक सोमवार यानी 24 फरवरी को कॉक्स बाजार में बने बांग्लादेश एयर फोर्स (BAF) के अड्डे पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. बदमाश समिति पारा क्षेत्र के थे. टीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने पुष्टि की कि दोपहर में स्थानीय लोगों और BAF कर्मियों के बीच झड़प हुई. सलाहुद्दीन ने आगे कहा कि इस झड़प के कारणों की जांच दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. कॉक्स बाजार जिला अस्पताल के प्रभारी सैफुल इस्लाम ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक, झड़प के दौरान शिहाब कबीर को गोली लगी और बाद में उसकी मौत हो गई. शिहाब वार्ड नंबर 1 के समिति पारा के निवासी नासिर उद्दीन का बेटा है और एक स्थानीय व्यापारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस किसी को जाने नहीं दे रही है. पुलिस ने यह नहीं बताया कि आखिर झड़प कैसे शुरू हुई और हमला क्यों किया गया. क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. बांग्लादेश का यह एयरफोर्स बेस रणनीतिक लिहाज से उसके लिए बेहद खास है. एयरफोर्स बेस बांग्लादेश और म्यांमार सीमा के करीब है. इसके अलावा यहां से बांग्लादेश बंगाल की खाड़ी में नजर रख सकता है. यहां एक ही हवाई पट्टी है और आसपास आबादी बसी हुई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com