कंपनियों और लोगों ने भर दिया सरकार का खजाना, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15% उछला

इकॉनमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. देश का नेट डायरेक

Feb 12, 2025 - 00:45
Feb 12, 2025 - 00:45
 0
कंपनियों और लोगों ने भर दिया सरकार का खजाना, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15% उछला
यह समाचार सुनें
0:00
इकॉनमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 10 फरवरी की अवधि के दौरान पिछले साल की तुलना में 14.69 फीसदी बढ़कर 17.78 लाख करोड़ रुपये हो गया. डायरेक्ट टैक्सेज में कॉर्पोरेट और पर्सनल टैक्स शामिल हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के डेटा के मुताबिक, नेट नॉन-कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर लगभग 9.48 लाख करोड़ रुपये हो गया. नॉन-कॉरपोरेट टैक्स में मुख्य रूप से पर्सनल इनकम टैक्स शामिल है. 4.10 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी 1 अप्रैल, 2024 से 10 फरवरी, 2025 के बीच नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 6 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से नेट कनेक्शन चालू वित्त वर्ष में अबतक 65 फीसदी बढ़कर 49,201 करोड़ रुपये हो गया है. इस अवधि के दौरान 4.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ‘रिफंड’ जारी किए गए. Data on Direct Tax (DT) collections for FY 2024-25 as on 10.02.2025 has been released.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com