FD पर अब नहीं मिलेगा इससे ज्यादा ब्याज? चूके तो हो जाएगा घाटा, कर लो ये काम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 साल में बाद नीतिगत दरों या रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि आम आदमी को ब्याज

Feb 7, 2025 - 08:02
Feb 7, 2025 - 08:02
 0
FD पर अब नहीं मिलेगा इससे ज्यादा ब्याज? चूके तो हो जाएगा घाटा, कर लो ये काम
यह समाचार सुनें
0:00
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 साल में बाद नीतिगत दरों या रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि आम आदमी को ब्याज के मोर्चे पर राहत मिलेगी. लेकिन इसका ये मतलब है कि बैंकों में जिनका पैसा जमा है उन्हें रिटर्न भी कम मिलेगा. भारतीय घरों में एफडी को निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में से माना जाता है. पारंपरिक तौर पर जब भी अच्छा एक सामान्य घर में आता तो उसका एक बड़ा हिस्सा एफडी में ही जाता है. लेकिन इस रेट कट से एफडी के रिटर्न पर असर पड़ेगा. अब एफडी पर मिलने वाला ब्याज कम हो जाएगा. तो अगर आप कोई नई एफडी शुरू करना चाहते हैं तो अभी बेस्ट टाइम है. शायद ही निकट भविष्य में आपको इन रेट्स पर रिटर्न मिले. मिंट ने कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताया है कि जो विभिन्न अवधि वाली एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. इनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं. HDFC Bank भारत का सबसे बड़ा बैंक आम लोगों को 4 साल की एफडी पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ICICI Bank यह बैंक आम लोगों को 15-18 महीने की एफडी पर 7.2 5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. यह रिटर्न सीनियर सिटीजंस के लिए बढ़कर 7.85 फीसदी हो जाता है. Federal Bank फेडरल बैंक 444 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए यह रिटर्न बढ़कर 8 फीसदी हो जाता है. Kotak Mahindra Bank कोटक महिंद्रा भी 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहा है. 390-91 दिन एफडी पर आम लोगो को बैंकों द्वारा 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजंस के लिए यह रिटर्न बढ़कर 7.9 फीसदी हो जाता है. SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने निवेशकों को 2-3 साल की एफडी पर 7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है. Bank of Baroda एक और सरकारी बैंक आम नागरिकों को 2-3 साल की एफडी पर 7.15 फीसदी का ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह रिटर्न बढ़कर 7.65 फीसदी हो जाता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com