दिल्ली का असल दंगल, अमित शाह, केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक की धुआंधार रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस से लेकर भाजपा तक आखिरी दांव-पेच आजमा रही हैं. दिल्ली में अब धुआंधार रैलियों का वक

Jan 27, 2025 - 23:38
Jan 27, 2025 - 23:38
 0
दिल्ली का असल दंगल, अमित शाह, केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक की धुआंधार रैली
यह समाचार सुनें
0:00
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस से लेकर भाजपा तक आखिरी दांव-पेच आजमा रही हैं. दिल्ली में अब धुआंधार रैलियों का वक्त आ गया है. सभी वोटरों को लुभान में जुटे हैं. यही वजह है कि आज रैलियों वाला मंगलवार है. आज यानी मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमि शाह, सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की रैलियां हैं. आज दिल्ली में जगह-जगह रैलियां होंगी. रैलियों में एक-दूसरे पर खूब हमले होंगे. इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी पर सियासत तेज हो गई है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोप के खिलाफ आज यानी मंगलवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आप चीफ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. तो चलिए जानते हैं दिल्ली दंगल की खास बातें. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने झुग्गी में रहने वाली महिलाओं की लिए एक अलग प्लान तैयार किया है. हर झुग्गी में 8 से 10 लोगों का एक ग्रुप तैयार किया गया है. ये ग्रुप सिर्फ महिला वोटर्स को टार्गेट करेगा. जो डेटा के साथ महिलाओं को ये बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार से उनको क्या फ़ायदा मिलेगा. AAP द्वारा तैयार किये गये ये ग्रुप महिलाओं को ये भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक उनके लिये क्या-क्या काम किए हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि अब तक DDA ने कितनी झुग्गियां दिल्ली में तोड़ी है और अगर BJP सत्ता में आती है तो उनकी झुग्गी भी तोड़ दी जाएगी. जबकि AAP झुग्गी बचाने का काम करेगी. दिल्ली चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह आज रोड शो करेंगे. वहीं, सीएम योगी की आज रैली है. इसके अलावा, दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी भी पहली रैली करेंगे. • दिल्ली में अमित शाह दोपहर 03:30 बजे कस्तूरबा नगर विधानसभा 4.30 बजे कालकाजी और शाम 6 बजे में बदरपुर विधानसभा के मीठापुर चौक से जैतपुर गाँव तक रोड शो. • सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे मंगोलपुरी,3 बजे विकासपुरी और और शाम 6 राजेन्द्र नगर में में करेंगे जनसभा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के बाद राहुल गांधी की पहली रैली आज दिल्ली में राहुल गांधी की दो रैली – पटपड़गंज और ओखला
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com