देश के वीरों को सलाम! पदक से नवाजे गए सेना के 93 जाबांज, किन्हें कौन-सा मेडल, देखिए पूरी लिस्ट

गणतंत्र दिवस पर सेना के 93 जाबांजों को वीरता पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाएगा. इनमें दो जाबांजो को कीर्ति चक्र, 14 को शौर्य चक्र, एक को वीरता के लि

Jan 25, 2025 - 22:54
Jan 25, 2025 - 22:54
 0
देश के वीरों को सलाम! पदक से नवाजे गए सेना के 93 जाबांज, किन्हें कौन-सा मेडल, देखिए पूरी लिस्ट
यह समाचार सुनें
0:00
गणतंत्र दिवस पर सेना के 93 जाबांजों को वीरता पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाएगा. इनमें दो जाबांजो को कीर्ति चक्र, 14 को शौर्य चक्र, एक को वीरता के लिए सेना पदक, 66 को सेना पदक, दो को वीरता के लिए नोसेना पदक और आठ को सेना पदक से सम्‍मानित किया जाएगा. वीरता पुरस्‍कार पाने वाले इन जाबांजों में अपने प्राणों का सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले 11 जाजांब भी शामिल हैं. मरणोपरांत सम्‍मान पाने वालों में एक शहीद जाबांज को कीर्ति चक्र, तीन को शौर्य चक्र ओर सात को सेना पदक से सम्‍मानित करने की घोषणा की गई है. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस सैन्‍य अधिकारी को मिला कौन सा सम्‍मान, जानने के लिए देखें लिस्‍ट… कीर्ति चक्र 1. मेजर मंजीत, पंजाब, 22 आरआर, सेना 2. नायक दिलवर खान, सेना, 28 आरआर (मरणोपरांत), सेना शौर्य चक्र 1. मेजर आशीष दहिया, 50 आरआर, सेना 2. मेजर कुणाल, 1 आरआर, सेना 3. मेजर सतेंद्र धनखड़, 4 आरआर, सेना 4. कैप्टन दीपक सिंह, 48 आरआर (मरणोपरांत), सेना 5. सहायक कमांडेंट एशेंथुंग किकोन, 4 असम राइफल 6. सूबेदार विकास तोमर, 1 पैरा (एसएफ), सेना 7. सूबेदार मोहन राम, 20 जाट, सेना 8. हवलदार रोहित कुमार, डोगरा (मरणोपरांत), सेना 9. हवलदार प्रकाश तमांग, 32 आरआर, सेना 10. फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन सिंह हंस, वायु सेना 11. कॉर्पोरल दाभी संजय हिफ्फाबाई एस्सा, वायु सेना 12. स्वर्गीय विजयन कुट्टी जी (मरणोपरांत), बीआरडीबी 13. विक्रांत कुमार, डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ 14. जेफरी हिंगचुल्लो, इंस्पेक्टर (जीडी), सीआरपीएफ
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com