बांग्‍लादेशी पैसेंजर को भारी पड़ गई चतुराई, मोजे ने छिपा रखा था लाखों का राज, हुआ अरेस्‍ट

एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात तमाम एजेंसियों को नासमझ समझकर हर रोज कोई न कोई अपने मंसूबों को पूरा करने की कोशिश करता है. एक बार फिर ऐसा ही मामला दिल्‍

Dec 27, 2024 - 07:27
Dec 27, 2024 - 07:27
 0
बांग्‍लादेशी पैसेंजर को भारी पड़ गई चतुराई, मोजे ने छिपा रखा था लाखों का राज, हुआ अरेस्‍ट
यह समाचार सुनें
0:00
एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात तमाम एजेंसियों को नासमझ समझकर हर रोज कोई न कोई अपने मंसूबों को पूरा करने की कोशिश करता है. एक बार फिर ऐसा ही मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है.
लेकिन, एक बार फिर सिक्‍योरिटी एजेंसीज की चौकसी के चलते बांग्‍लादेश मूल के इस पैसेंजर की चतुराई धरी की धरी रह गई. सिक्‍योरिटी एजेंसीज ने बड़ी आसानी से नापाक मंसूबों को नाकाम कर विदेशी मूल के आरोपी को उसकी सही जगह पर पहुंचा दिया. कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) से जुड़े मामले में इस बार पैसेंजर की चतुराई ही उसके लिए बेवकूफी बन गई. उसने अपना राज छिपाने के लिए मोजों का सहारा लिया. उसे लगा कि कस्‍टम के अफसरों की नजर उसके मोजों तक नहीं जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईजीआई एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कस्‍टम के अफसरों ने सबसे पहले अपना हाथ इस ‘चतुर’ के मोजों पर ही डाला. पैसेंजर के मोजों के भीतर से ओवल शेप के चार कैप्‍सूल बरामद किए गए. सभी कैप्‍सूल में पीला रंग का पेस्‍ट भरा था. दुबई से ‘खास सौगात’ लेकर आया था आरोपी कस्‍टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, मोजों से बरामद किया गया कि पीले रंग का पेस्‍ट गोल्‍ड पेस्‍ट था. इस गोल्‍ड पेस्‍ट का भार करीब 1259 ग्राम था, जिसके भीतर से करीब 1101 ग्राम सोना एक्‍सट्रैक्‍ट किया गया. इस सोने की कीमत 81.76 लाख रुपए आंकी गई है. उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया पैसेंजर मूल रूप से बांग्‍लादेश का नागरिक है. वह दुबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1464 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इस पैसेंजर को कस्‍टम एक्‍ट की तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com