कांग्रेस क‍िस राह चलेगी, राहुल गांधी ने सेट कर द‍िया एजेंडा, सीनियर लीडर्स को नसीहत

कांग्रेस क‍िस राह पर चलेगी, इसका एजेंडा राहुल गांधी ने सेट कर द‍िया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से हमन

Dec 26, 2024 - 08:55
Dec 26, 2024 - 08:55
 0
कांग्रेस क‍िस राह चलेगी, राहुल गांधी ने सेट कर द‍िया एजेंडा, सीनियर लीडर्स को नसीहत
यह समाचार सुनें
0:00
कांग्रेस क‍िस राह पर चलेगी, इसका एजेंडा राहुल गांधी ने सेट कर द‍िया. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से हमने देश को हिला दिया. इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे पास कैडर नहीं होना चाहिए. हम मास बेस पार्टी हैं लेकिन हमको कैडर बनाना है. हमारा कैडर बीजेपी की तरह नहीं लेकिन लिमिटेड कैडर बनाना पड़ेगा.
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सीनियर लीडर्स को नसीहत देते हुए कहा कि उन्‍हें पार्टी को मजबूत करना चाह‍िए. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस ने हम सब को मजबूत किया है. सीनियर नेताओं को पार्टी को मजबूत करना चाहिए . अजय माकन ( कोषाध्यक्ष) को मजबूत करना चाहिए, मतलब fund देना चाहिए. राहुल गांधी ने जैसे ही यह बात कही, मीटिंग में सन्‍नाटा छा गया. जो ताल‍ियां थम गईं. इस पर राहुल गांधी ने चुटकी भी ली. कहा-अब ताली नहीं बज रही है. ज‍िलों तक जाना होगा पार्टी को मजबूत करने का तरीका बताते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा, द‍िल्‍ली में बैठ‍िए ठीक है. लेकिन बड़े शहरों से निकलकर ज‍िलों तक जाना पड़ेगा. विचारधारा के ल‍िए लड़ने वालों को संगठन में जगह देनी पड़ेगी. आरएसएस कुछ भी डेड‍िकेटेड नहीं है. उससे 10 गुना कांग्रेस कार्यकर्ता डेड‍िकेटेड हैं. लेकिन हम उनको जगह नहीं देते. राहुल गांधी ने कहा, देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ गांधी, नानक, बसवना बनाम दूसरी तरफ मनु (मनुस्मृति वाले) और सावरकर. इनसे हमें लड़ना होगा. उठा आंबेडकर का मुद्दा कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अमित शाह जैसे लोग लोकतंत्र में नहीं होने चाहिए. जैसा बयान उन्होंने संसद में आंबेडकर जी के बारे में दिया, उसके बारे में नहीं बोला जा सकता. कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को होने वाली रैली के लिए जय बापू, जय भीम, जय संविधान नारा द‍िया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com