शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, पूरे दिन होगी ट्रेडिंग, लेकिन क्या है वजह

वित्तीय बजट का ऐलान हर भारतीय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. आम जनता से लेकर निवेशकों तक, हर कोई इस दिन पर नजरें गड़ाए रहता है. आने वाली 1 फरवरी 2025

Dec 23, 2024 - 06:50
Dec 23, 2024 - 06:50
 0
शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, पूरे दिन होगी ट्रेडिंग, लेकिन क्या है वजह
यह समाचार सुनें
0:00
वित्तीय बजट का ऐलान हर भारतीय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. आम जनता से लेकर निवेशकों तक, हर कोई इस दिन पर नजरें गड़ाए रहता है. आने वाली 1 फरवरी 2025 को शनिवार है. बजट पेश किए जाने के मौके पर शनिवार को भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने शेयर बाजार को खुला रखने की घोषणा की है. यह कदम निवेशकों को बजट के दौरान भी ट्रेडिंग का मौका देगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि 1 फरवरी 2025 को बजट के दिन शेयर बाजार की लाइव ट्रेडिंग होगी. दोनों एक्सचेंजों ने एक सर्कुलर जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी. कहा गया, “केंद्रीय बजट 2025 की प्रस्तुति के कारण एक्सचेंज 1 फरवरी 2025 को लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा.” इससे पहले भी खुले हैं शनिवार को बता दें कि 1 फरवरी 2020, और 28 फरवरी 2015 को भी शेयर बाजार खुले से, जबकि इन दोनों दिनों को शनिवार था. इस बार फिर बजट के कारण बाजार का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा. हालांकि, NSE ने यह स्पष्ट किया है कि T0 शेयर, जो तुरंत निपटान के लिए होता है, 1 फरवरी 2025 को नहीं होगा, क्योंकि यह दिन सेटलमेंट हॉलीडे (निपटान अवकाश) होगा. शेयर बाजार के लिए यह तकनीकी शब्द है, जो बताता है कि इस दिन ट्रेडिंग के बाद लेन-देन का अंतिम निपटान (settlement) नहीं होगा. शेयर बाजार की इक्विटी (साधारण शेयर) के लिए ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी. वहीं, कमोडिटी (वस्तु) बाजार के लिए ट्रेडिंग शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com