जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमला, सऊदी अरब का डॉक्टर बना जल्लाद, 2 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर

जर्मनी के मेगडेबर्ग शहर के एक क्रिसमस मार्केट में हमला हुआ है. इस हमले में एक युवा आदमी और एक बच्चे की मौत हो गई. मार्केट के भीड़ भाड़ वाले इलाके में

Dec 21, 2024 - 00:30
Dec 21, 2024 - 00:30
 0
जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमला, सऊदी अरब का डॉक्टर बना जल्लाद, 2 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर
यह समाचार सुनें
0:00
जर्मनी के मेगडेबर्ग शहर के एक क्रिसमस मार्केट में हमला हुआ है. इस हमले में एक युवा आदमी और एक बच्चे की मौत हो गई. मार्केट के भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक कार ने लोगों को रौंद दिया. जर्मनी के सैक्सोनी-एन्हॉल्ट के क्षेत्रीय प्रधानमंत्री रेनर हैसलॉफ ने यह जानकारी दी. इस घटना में कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुल 68 लोग जख्मी हुए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में शामिल संदिग्ध ड्राइवर अकेले था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी उम्र करीब 50 साल है. वह पेशे से एक डॉक्टर है और मूल रूप से सऊदी अरब का रहने वाला है. वह जर्मनी में काम करता है. मेगडेबर्ग शहर सैक्सोनी-एन्हॉल्ट की राजधानी है. यह जर्मनी की राजधानी बर्लिन से करीब 100 मील पश्चिम की ओर है. पुलिस अलर्ट जर्मन पुलिस ने हमले में इस्तेमाल कार की गहन छानबीन की. उसे आशंका थी कि कार में विस्फोटक हो सकते हैं. लेकिन, जांच में कुछ नहीं मिला. हमलावर डॉक्टर करीब दो दशक से जर्मनी में रह रहा है. वह जर्मनी का स्थायी निवासी है. इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वह जर्मनी में हुए इस हमले पर नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक सदस्य ने सीएनएन से कहा कि अमेरिकी अधिकारी जर्मनी के अधिकारियों के संपर्क में हैं. अमेरिका ने इस घटना की जांच में जर्मनी को हर तरह की सहायता देने की बात कही है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इसको लेकर अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन को जानकारी दी गई है या नहीं. उधर सऊदी अरब ने भी घटना की निंदा की है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com