चेकिंग में निकला चार्जिंग एडाप्टर, अफसर ने हथौड़ी मार कर दिए कई टुकड़े, फिर... नजारा देख सन्‍न रह गया

एयरपोर्ट पर कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अफसर एक पैसेंजर के बैग की तलाशी ले रहे थे. तलाशी के दौरान एआईयू अफसर को बैग के भीतर एक चार्जिंग एडा

Dec 19, 2024 - 09:10
Dec 19, 2024 - 09:10
 0
चेकिंग में निकला चार्जिंग एडाप्टर, अफसर ने हथौड़ी मार कर दिए कई टुकड़े, फिर... नजारा देख सन्‍न रह गया
यह समाचार सुनें
0:00
एयरपोर्ट पर कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अफसर एक पैसेंजर के बैग की तलाशी ले रहे थे. तलाशी के दौरान एआईयू अफसर को बैग के भीतर एक चार्जिंग एडाप्‍टर रखा हुआ दिख गया. अफसर ने एडाप्‍टर को बैग से बाहर निकाला और फिर उसे गौर से देखने लगे. कुछ पलों के बाद, उन्‍होंने इस एडाप्‍टर को हाथ से कुछ इस तरह उछाला, जैसे उसका वजन जानने की कोशिश कर रहे हों. इसके बाद, उन्‍होंने अपने बगल में खड़े मातहत को इशारा कर बुलाया और कुछ लाने के लिए बोला. थोड़ी ही देर में मातहत एक हथौड़ी लेकर वहां पहुंच गया. एआईयू के अफसर ने मातहत को एडाप्‍टर देते हुए फिर इशारा किया. जिसके बाद, मातहत ने एडाप्‍टर को फर्श में रखा और उस पर हथौड़ी से वार करना शुरू कर दिया. करीब पांच से दस वार के बाद टूट कर दो टुकड़ों में बिखर गया. लेकिन मातहत रुका नहीं. ट्रांसफर के भीतर से निकला… अब उसने एडाप्‍टर के भीतर लगे ट्रांसफार्मर जैसी चीज पर हथौड़ी चलाना शुरू कर दिया. हथौड़ी के वार से ट्रांसफर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इसके बाद, जो चीज सबके सामने आई, उसे देखकर वहां मौजूद हर कोई सन्‍न रह गया. दरअसल, एडाप्‍टर के ट्रांसफर के अंदर सोने के दो टुकड़े रखे हुए थे. इन टुकड़ो को ट्रांसफार्मर के भीतर इस तरह फिक्‍स किया गया था, जिसे देखकर कोई भी शक नहीं कर सकता था. दरअसल, यह मामला आईजीआई एयरपोर्ट का है. जिस पैसेंजर के बैग से यह चार्जिंग एडाप्‍टर बरामद किया गया है, वह रियाद से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-926 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. एक्‍सरे के दौरान, कस्‍टम ऑफिसर्स को बैग के भीतर नजर आई एक इमेज के बाद शक हुआ था. इसी शक के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. पैसेंजर को किया गया अरेस्‍ट आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस कार्रवाई में एडाप्‍टर के ट्रांसफार्मर में छिपाया गया 22 लाख रुपए का 300 ग्राम सोना बरामद किया गया है. इस बरामदगी के बाद यात्री को गिरफ्तार कर सोना जब्‍त कर लिया गया है. इस तरह कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट की सूझबूझ से सोना तस्‍करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com