चीनी की चादर सी बिछी जम्मू कश्मीर की बर्फबारी, तस्वीरें ही दे देंगी सर्दी का आनंद

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले देश के खूबसूरत इलाके जम्मू कश्मीर में शीत लहर दौड़ रही है. जहां मौसम विभाग का कहना है कि 20 तारीख तक इन सर्दियों हवाओं से

Dec 11, 2024 - 23:33
Dec 11, 2024 - 23:33
 0
चीनी की चादर सी बिछी जम्मू कश्मीर की बर्फबारी, तस्वीरें ही दे देंगी सर्दी का आनंद
यह समाचार सुनें
0:00
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले देश के खूबसूरत इलाके जम्मू कश्मीर में शीत लहर दौड़ रही है. जहां मौसम विभाग का कहना है कि 20 तारीख तक इन सर्दियों हवाओं से घाटी ठिठुरेगी वहीं सैलानियों के लिए यह बेहद खूबसूरत समय भी है बशर्ते की सर्दी से निपटने की तैयारी पूरी हो घाटी का गुलमर्ग सबसे ठंडा बताया जा रहा है. जम्मू और कश्मीर इस सीजन की बर्फबारी जोरों पर है. वैसे अब समय आ गया है कि आप अपने बैग पैक करें और पहुंच जाएं सर्दियों की जादुई दुनिया में. बारामूला के तंगमर्ग क्षेत्र की ये तस्वीर देखिए. एक महिला बर्फ से ढकी सड़क पर चल रही है और हल्की बर्फबारी ने आसपास का माहौल एक सर्दी की सफेद चादर से ढक लिया है. कश्मीर की सर्दियों का शांत आकर्षण मन मोह लेता है. गुलमर्ग में भी बर्फबारी का नजारा भले ही सुंदर लगे लेकिन ये सही है कि इतनी फिसलन भरी सड़कों पर कोई भी वाहन चलाना खासा चुनौतीपूर्ण हो जाता है. लेकिन जीवनचर्या के लिए आना जाना तो जरूरी है ही... घाटी के शोपियां में पीर की गली में बर्फबारी के बीच लोग एक दुकान में शरण लेने को मजबूर हुए. जहां मौसम दूर से देखने पर और पर्यटकों के लिए खुशियों की तरंगे लेकर आता है वहीं कई बार सामान्य जीवन जीना लोकल लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है 16 दिसंबर को पश्चमी विक्षोभ के एक प्रभाव के चवते घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में और बर्फबारी की संभावना है. मौसम खुश्क है और कड़ाके की ठंड से सबकुछ जम गया लगता है.. क्या ये तस्वीरें यही नहीं कहतीं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com