% ब्‍याज पर लोन, कारीगराें के लिए अच्‍छा मौका, मोदी सरकार बांट रही खुलेआम पैसा

मोदी सरकार ने 17 सितंबर, 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को लेकर लोग खूब द

Dec 10, 2024 - 23:18
Dec 10, 2024 - 23:18
 0
% ब्‍याज पर लोन, कारीगराें के लिए अच्‍छा मौका, मोदी सरकार बांट रही खुलेआम पैसा
यह समाचार सुनें
0:00
मोदी सरकार ने 17 सितंबर, 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को लेकर लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बैंकों ने 31 अक्टूबर तक पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 2.02 लाख से ज्यादा अकाउंट्स खोले और इनमें 1,751.20 करोड़ रुपये के लोन सैंक्शन किए. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 पारंपरिक कार्य करने वालों को रखा गया है. इनमें बढ़ई, नौका बनाने वाले, लोहार, हथौड़ा और औजार बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, पत्थर की कारीगरी करने वाले, चर्मकार, राज मिस्त्री, दरी, झाड़ू एवं टोकरी बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि शामिल हैं. कैसे करें आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. वेबसाइट खोलने के बाद अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जरूरी जानकारियां भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक का होना अनिवार्य है. 5 फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये लोन पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत खुद का रोजगार या उद्यम स्थापित करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना तहत 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. यह लोन लाभार्थियों के लिए केवल 5 फीसदी ब्याज पर दिया जा रहा है. लोन की रकम लाभार्थी को 2 किस्तों में दी जाएगी. पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख का लोन का लोन दिया जाता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com